Nasik MLC Election Result 2023: एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) को बागी सत्यजीत तांबे (Satyajeet Tambe) को फिर से पार्टी में वापस लेने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तांबे को वापस अपने पाले में ले लेना चाहिए. इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) ने तांबे को पार्टी में वापस लिए जाने के प्रश्न पर कहा था कि पार्टी आलाकमान इस मुद्दे पर फैसला करेगा.


बीजेपी में शामिल हो सकते हैं तांबे!


बता दें कि कांग्रेस नेता रहे सत्यजीत तांबे ने पार्टी के खिलाफ बगावत करते हुए महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया था और नासिक स्नातक सीट पर जीत भी दर्ज की. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ताम्बे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वहीं राज्य युवा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख तांबे ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह कल यानी चार फरवरी को अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे.


'सुधीर की जगह सत्यजीत को देना चाहिए था टिकट'


इसी बीच एक मराठी अखबार को दिए इंटरव्यू में अजित पवार ने कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सुझाव दिया था कि कांग्रेस को सुधीर तांबे की बजाय सत्यजीत तांबे को नासिक सीट से लड़ाना चाहिए. बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस ने सुधीर तांबे को टिकट दिया था लेकिन उन्होंने नामांकन दाखिल नहीं किया और इसके बाद उनके बेटे सत्यजीत तांबे ने इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया था. इसके बाद कांग्रेस ने दोनों को पार्टी से निलंबित कर दिया था.


तांबे के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर क्या बोले पवार?


सत्यजीत तांबे के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर अजित पवार ने कहा उनके पिता और उनके चाचा बालासाहेब थोराट उन्हें समझाएंगे. उन्हें पता है कि उनकी तीन पीढ़ियां कांग्रेस की विचारधारा के साथ रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस मुद्दे को और नहीं बढ़ाना चाहिए. उन्हें अपना दिल बड़ा रखना चाहिए. वहीं सत्यजीत को पिछले एक महीने को भुलाकर फिर से एक कांग्रेसी के रूप में काम शुरू कर देना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: स्कूलों में सैनिटरी नैपकिन की सप्लाई पर टेंडर को चुनौती, HC में खारिज की याचिका