Maharashtra MLC Election Results 2023: नागपुर और नासिक में बीजेपी को लगा झटका, जानें- किस सीट पर किसने मारी बाजी?
Maharashtra MLC Election: महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों पर सोमवार को चुनाव हुए थे. नागपुर सीट पर एमवीए के सुधाकर अदबोले ने बीजेपी के नागो गानार को 7 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.
![Maharashtra MLC Election Results 2023: नागपुर और नासिक में बीजेपी को लगा झटका, जानें- किस सीट पर किसने मारी बाजी? Maharashtra MLC Election Results 2023 Nashik Nagpur Kokan Amravati aurangabad Maharashtra MLC Election Results 2023: नागपुर और नासिक में बीजेपी को लगा झटका, जानें- किस सीट पर किसने मारी बाजी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/c550f0053e358cd158c6168014e3e71c1675349259796129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra MLC Election Results 2023: महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों पर हुए चुनावों में नासिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सत्यजीत ताम्बे ने जीत हासिल की है. नासिक डिवीजन स्नातक सीट पर कांग्रेस को बगावत का सामना करना पड़ा. इस सीट पर कांग्रेस ने तीन बार के विधान पार्षद सुधीर ताम्बे को अपना आधिकारिक उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्होंने पर्चा दाखिल नहीं किया और वह चुनावी दौड़ से बाहर हो गये. बाद में उनके बेटे सत्यजीत ताम्बे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया. कांग्रेस ने दोनों नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया.
नागपुर में एमवीए के सुधाकर अदबोले जीते
वहीं नागपुर सीट पर एमवीए के सुधाकर अदबोले ने बीजेपी के नागो गानार को 7 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने बलराम पाटिल को हराया. ज्ञानेश्वर म्हात्रे को 20 हजार से ज्यादा और बलराम पाटिल को महज 9 हजार 500 वोट मिले.
औरंगाबाद और अमरावती पर गिनती जारी
बाकी बचीं औरंगाबाद और अमरावती सीटों पर अभी वोटों की गिनती जारी है. औरंगाहाद सीट पर भी महाविकास अघाड़ी बीजेपी से आगे चल रही है. बता दें कि इस सीट पर एमवीए ने विक्रम काले को उम्मीदवार बनाया था.
कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में हुई थी सबसे अधिक वोटिंग
विधान परिषद के पांच सदस्यों का छह साल का कार्यकाल सात फरवरी को समाप्त हो रहा है और इन सीटों के लिये सोमवार को मतदान हुआ था. इन पांच सीटों में तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र जबकि दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल है. प्रदेश में सोमवार को हुये मतदान में सबसे अधिक कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 91.02 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जबकि नासिक डिवीजन स्नातक सीट पर सबसे कम 49.28 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा नागपुर एवं औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में क्रमश: 86.23 फीसदी एवं 86 फीसदी मतदान हुआ जबकि अमरावती डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 49.67 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)