Nagpur MLC Election Results:  महाराष्ट्र विधान परिषद की पांचों सीटों पर सोमवार को हुए चुनावों के आज परिणाम घोषित किये जा रहे हैं. इन चुनावों में नागपुर सीट के चुनाव परिणामों ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है. नागपुर सीट पर एमवीए के सुधाकर अदबोले ने बीजेपी के नागो गानार को 7 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.


नाना पटोले बोले- नागपुर में एमवीए की जीत बीजेपी के गढ़ पर प्रहार


नागपुर में एमवीए की जीत पर विपक्ष गदगद नजर आ रहा है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने नागपुर जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि एमवीए ने बीजेपी के मातृ संगठन के गढ़ पर प्रहार किया है. बता दें कि नागपुर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी नेता नितिन गडकरी का न केवल गृह जिला है बल्कि यहां बीजेपी के वैचारिक संगठन आरएसएस का मुख्यालय भी है.


Maharashtra MLC Election Result 2023: महाराष्ट्र विधान परिषद की इस सीट से MVA को झटका, बीजेपी के ज्ञानेश्वर म्हात्रे जीते


औरंगाबाद सीट पर भी एमवीए प्रत्याशी आगे


नागपुर के अलावा नासिक डिवीजन की स्नातक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सत्यजीत ताम्बे की जीत हुई है. हालांकि कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार की जीत ने पार्टी को थोड़ी राहत जरूर दी है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने बलराम पाटिल को हराया. ज्ञानेश्वर म्हात्रे को 20 हजार से ज्यादा और बलराम पाटिल को महज 9 हजार 500 वोट मिले. अभी औरंगाबाद और अमरावती सीट पर वोटों की गिनती जारी है. इस सीट पर भी एमवीए बीजेपी से आगे चल रही है.


क्या इन परिणामों का विधानसभा उपचुनावों पर पड़ेगा असर


नागपुर यानी अपने गढ़ में पार्टी उम्मीदवार की इस तरह से हार बीजेपी के लिए किसी सदमे से कम नहीं हैं. महत्वपूर्ण बात ये है कि ये हार बीजेपी को ऐसे समय में मिली है जब राज्य की दो विधानसभा सीटों चिंचवाड़ और कस्बा पेठ पर उपचुनाव 26 फरवरी को होने वाले हैं. दोनों ही सीटों पर विधानसभा चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार विजयी हुए थे. उनके निधन के बाद से दोनों ही सीटें खाली हो गई हैं. नागपुर में मिली जीत से एमवीए के कार्यकर्ताओं का जोश जरूर बढ़ेगा.