Maharashtra News: उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की पार्टी विधान परिषद की 11 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी. इसकी घोषणा खुद ठाकरे ने गुरुवार को की है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि विपक्ष ने अपने उम्मीदवार को निर्वाचित कराने के लिए अपना गणित सही कर लिया है. विधान परिषद की 11 सीटों के लिए 12 जुलाई को मतदान कराए जाने हैं.


शिवसेना और एनसीपी में विभाजन के बाद यह पहली बार होगा जब विधायक विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान करेंगे. उद्धव ठाकरे ने कहा, ''हम काउंसिल चुनाव में एक प्रत्याशी उतारेंगे क्योंकि 11 सीट हैं और हर पार्टी (एनसीपी-एसपी, शिवसेना-यूबीटी और कांग्रेस) एक-एक सीट जीत सकती है. हमारे वोट फिक्स हैं. हमारे समीकरण के बारे में पब्लिक में बोलने की जरूरत नहीं है. हम कैसे चुनाव जीतेंगे यह बताने की जरूरत नहीं है. हमारा गणित सही है.'' उनके इस बयान से क्रॉस वोटिंग की अटकलें तेज हो गई हैं.


11 पार्षदों का कार्य़काल हो रहा है समाप्त
पूर्व सीएम ठाकरे ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए अपने विधायकों को जोड़कर रखना मुश्किल है. बता दें कि 11 पार्षद जो कि छह साल के लिए निर्वाचित किए गए थे, उन्हें विधानसभा सदस्यों ने चुना था. उनका कार्यकाल 27 जुलाई को समाप्त हो रहा है. इसी साल अक्टूबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले यह चुनाव होने जा रहा है.


2022 में हुई थी क्रॉस वोटिंग
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 288 है जिनमें 14 सीट रिक्त हैं. इसके साथ मौजूदा संख्या 274 है. हर प्रत्याशी को जीतने के लिए 23 विधायकों का समर्थन चाहिए. अजित पवार की एनसीपी के 41 विधायक, एकनाथ शिंदे के 40 और बीजेपी के 103 विधायक हैं. कांग्रेस के पास 37 विधायक हैं जबकि शिवसेना-यूबीटी के 13 और एनसीपी-एसपी के 15 विधायक हैं. एनसीपी-एसपी पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी के नेता जयंत पाटिल को समर्थन करेगी. बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चंद्रकांत हंडोरे विधायकों की पर्याप्त संख्या होने के बाद भी हार गए थे क्योंकि उस दौरान क्रॉस वोटिंग हुई थी.


ये भी पढ़ें- एकनाथ खडसे ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपमुक्त करने का दिया आवेदन, कोर्ट ने उठाया ये कदम