Maharashtra MLC Election 2024: महाराष्ट्र विधानपरिषद के चार निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज (26 जून) को मतदान हो रहा है. इन चार निर्वाचन क्षेत्रों में दो शिक्षक और दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. मुंबई और कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में है, जबकि नासिक और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में है. इस चुनाव में 4.29 लाख मतदाता 55 प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर का फैसला करेंगे. यहां मुख्य मुकाबला महायुति और महा विकास आघाड़ी के उम्मीदवार के बीच है. 


मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में पांच उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला है. इसमें जे एम अभ्यंकर (शिवसेना यूबीटी), शिवनाथ दराडे (बीजेपी), सुभाष मोरे (शिक्षक भारती), शिवाजी शेंडगे (शिवसेना शिंदे गुट), शिवाजी नलावडे (एनसीपी) के उम्मीदवार हैं.


मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता
मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मुंबई शहरी क्षेत्र में 2 हजार 14 महिला और 511 पुरुष मतदाता हैं. जबकि मुंबई उपनगर में 9 हजार 872 महिला मतदाता और 3 हजार 442 पुरुष मतदाता है यानी कुल 15 हजार 839 मतदाता हैं. मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य रूप से दो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें अनिल परब, शिव सेना ठाकरे गुट और किरण शेलार बीजेपी से हैं.


कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता
कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के रायगढ़ जिले में 23 हजार 356 महिला और 30 हजार 843 पुरुष मतदाता हैं. जबकि 9 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. वहीं रत्नागिरी जिले में 9 हजार 228 महिला और 13 हजार 453 पुरुष मतदाता मतदाता हैं.


सिंधुदुर्ग जिले में 7 हजार 498 महिला मतदाता मतदाता हैं. जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 हजार 53 है. कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2 लाख 23 हजार 225 मतदाता है. कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के विधानपरिषद सदस्य निरंजन दावखरे और कांग्रेस प्रत्याशी रमेश कीर के बीच सीधी टक्कर होगी.


इन चारों सीटों का कार्यकाल 7 जुलाई 2024 को खत्म हो जाएगा. मतदान की तारीख 26 जून है और वोटों की गिनती 1 जुलाई को होगी. इस चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच मुख्य लड़ाई है.



ये भी पढ़ें: Pune Porsche Crash: पुणे पोर्श कार दुर्घटना पर बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नाबालिग आरोपी को दी जमानत