Maharashtra MLC Polls: कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र MLC चुनाव पर BJP की नजर, पहली बार अपना उम्मीदवार उतारेगी पार्टी
Konkan Teachers Constituency Polls: बता दें कि यह पहली बार है जब बीजेपी ने इन चुनावों में अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. अब से पहले बीजेपी शिक्षकों के एक संगठन शिक्षा परिषद का समर्थन करती थी.
Maharashtra News: बीजेपी ने सोमवार को घोषणा की कि वह महाराष्ट्र विधान परिषद के कोंकण संभाग के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. मामलू हो कि दो स्नातक और तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों सहित पांच एमएलसी का कार्यकाल 7 फरवरी को समाप्त होगा और इसके लिए 30 जनवरी को चुनाव होंगे. पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि ज्ञानेश्वर म्हात्रे कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के आधिकारिक उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार 11 जनवरी की शाम तक चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी.
बीजेपी पहली बार उतार रही अपना कैंडिडेट
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा कि पार्टी ने पहली बार कोंकण संभाग के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. अब से पहले हम शिक्षकों के एक संगठन, शिक्षा परिषद का समर्थन करते थे. यह अपने उम्मीदवार खुद उतारती थी, लेकिन इस बार हमने अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि म्हात्रे को बतौर उम्मीदवार मुख्यमंत्री शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने चुना है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि इन चुनावों में हमारी पार्टी को जरूर जीत मिलेगी. इससे पहले निवर्तमान बलराम पाटिल इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और बीजेपी ने उनका समर्थन किया था.
कोंकण संभाग में 37,000 से अधिक पात्र मतदाता
बता दें कि उच्च सदन में केवल सात सीटें हैं जहां शिक्षक अपना वोट डालते हैं और अपने प्रतिनिधियों को महाराष्ट्र विधान परिषद में भेजते हैं. आधिकारिक तौर पर पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों सहित कोंकण संभाग में 37,000 से अधिक पात्र मतदाता हैं. बीजेपी ने मराठवाड़ा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पहले ही किरण पाटिल और अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए डॉ. रंजीत पाटिल को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
30 जनवरी को होगा चुनाव
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में चुनाव आयोग ने नासिक और अमरावती संभाग के स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों और औरंगाबाद, नागपुर और कोंकण संभाग के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए द्विवार्षिक चुनाव कराने की घोषणा की थी. चुनावों में नामांकन करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी है. वहीं नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 16 जनवरी है. वहीं चुनाव 30 जनवरी और मतगणना 2 फरवरी को होगी.
यह भी पढ़ें: Mumbai Crime: साउथ मुंबई में खौफनाक घटना, 15 साल के लड़के ने 5 साल की बच्ची से स्कूल में किया रेप, गिरफ्तार