Maharashtra MNS Candidate List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज ठाकरे की पार्टी नवनिर्माण सेना ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 13 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.
मनसे की तीसरी लिस्ट में पार्टी ने अमरावती से पप्पू उर्फ मंगेश पाटील, नाशिक पश्चिम से दिनकर धर्माजी पाटील, अहमदपूर-चाकूर से नरसिंग भिकाणे, परली से अभिजित देशमुख, विक्रमगड से सचिन रामू शिंगडा, भिवंडी ग्रामीण से वनिता शशिकांत कथुरे, पालघर से नरेश कोरडा को प्रत्याशी बनाया है.
इसी तरह मनसे ने शहादा से आत्माराम प्रधान, वडाला से स्नेहल सुधीर जाधव, कुर्ला से प्रदीप वाघमारे, ओवला-माजिवडा से संदीप पाचंगे, गोंदिया से सुरेश चौधरी और पुसद से अश्विन जयस्वाल को चुनावी मैदान में उतारा है.
इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इसमें से 16 सीटे मुंबई में हैं. इस लिस्ट में पार्टी ने राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को माहिम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था.
उद्धव गुट ने भी जारी की लिस्ट
शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची बुधवार शाम जारी कर दी, जिसमें पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को मध्य मुंबई में वर्ली विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. शिवसेना यूबीटी ने अपने अधिकांश विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाया है जो 2022 में शिवसेना में विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे के साथ बने रहे.
ये भी पढ़ें
उद्धव गुट ने जारी की पहली लिस्ट, आदित्य ठाकरे का भी नाम, CM शिंदे के खिलाफ किसे दिया टिकट?