Mumbai News: 9 दिन के राजनीतिक घमासान के बाद आखिरकार शिवसेना के बागी गुट की जीत हुई और अब महाराष्ट्र की कमान एकनाथ शिंदे के हाथ में आ गई है. शिंदे गुट ने बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली है. महाराष्ट्र में तख्तापलट से मनसे प्रमुख राज ठाकरे काफी खुश हैं और ऐसे में उन्होंने नए सीएम एकनाथ शिंदे को दो सुझाव दिये हैं. बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे भी एकनाथ शिंदे की राह पर चले थे, जब उन्होंने साल 2005 में उनके और उद्धव ठाकरे के बीच सत्ता संघर्ष के बाद शिवसेना के संरक्षक बालासाहेब ठाकरे के खिलाफ विद्रोह किया था.
ठाकरे ने शिंदे को दिए दो सुझाव
एकनाथ शिंदे के सीएम बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए राज ठाकरे ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि सतर्क रहें. सोच समझकर कदम उठाएं. ईश्वर ने आपको यह अवसर दिया है. मुझे उम्मीद है कि आप इसे अपने प्रदर्शन से साबित करेंगे. उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक ट्वीट कर उद्धव ठाकरे पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा जब कोई सौभाग्य को अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि समझने की भूल करता है, तो उसके साथ पतन की ओर यात्रा शुरू होती है. महाराष्ट्र की राजनीति में आए भूचाल में राज ठाकरे ने फ्रंटफुट पर आकर तो कुछ ज्यादा नहीं किया, लेकिन कहा जाता है कि एकनाथ शिंदे ने इस दौरान उनसे दो बार बात दी थी.
लाउडस्पीकर को लेकर छेड़ी थी जंग
बता दें कि एकनाथ शिंदे द्वारा शिवसेना से विद्रोह करने से कुछ दिन पहले राज ठाकरे ने मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकरों को लेकर बगावत कर दी थी. उन्होंने कहा था कि यदि मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो उनके कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने खड़े होकर लाउटस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
यह भी पढ़ें: