Maharashtra: मनसे नेताओं की गुंडागर्दी, मराठी गाना न बजाने पर की होटल मैनेजर की पिटाई
Mumbai News: मुंबई के वाशी इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक नेता ने होटल में कथित तौर पर मराठी गाना नहीं बजाने के कारण मैनेजर की पिटाई कर दी.
Maharashtra News: राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेताओं की गुंडागर्दी का मामला एक बार फिर सामने आया है. दरअसल, मुंबई के वाशी इलाके में मनसे के एक नेता ने कथित तौर पर मराठी गाना नहीं बजाने के कारण होटल मैनेजर की पिटाई कर दी. वहीं इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना से कुछ दिनों पहले मनते नेता ने एक महिला के साथ अभद्रता और मारपीट की थी.
दरअसल, मारपीट की ये घटना बुधवार की है. वाशी के एक होटल में एक कंपनी ने अपने स्टाफ के लिए पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी चल ही रही थी कि तभी कंपनी के कर्मियों ने अपने आयोजक से शिकायत कि वहां मराठी गाने नहीं बजाए जा रहे हैं. इस पर आयोजक महिला ने होटल मैनेजर से मराठी गाने बजाने की अपील की. हालांकि, उसके आग्रह पर होटल मैनेजर ने मराठी गाने बजाने से मना कर दिया. इसके कुछ देर बाद ही मनसे कार्यकर्ता वहां पहुंचे और कारण पूछते हुए होटल मैनेजर की पिटाई कर दी.
होटल मालिक ने बताई ये बात
वहीं होटल मैनेजर ने माफी मांगते हुए कहा कि नए मैनेजर होने के कारण डीजे और मैनेजर के बीच गलतफहमी हो गई थी. आगे उन्होंने कहा कि जब मराठी गाना बजाने के लिए कहा गया तब डीजे मराठी गानों की सीडी खोज रहा था, इस कारण थोड़ा सा लेट हो गया.
वहीं इतनी देर में ही मनसे नेताओं ने मैनेजर के साथ मारपीट की. इस पूरी घटना को लेकर होटल मालिक ने माफी मांगी और कहा कि यहां मराठी गाने बजते रहते हैं, क्यों कि मैं भी एक महाराष्ट्रियन हूं झे मराठी भाषा पर गर्व है.