मुंबई: अजान के जवाब में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाने के राज ठाकरे (Raj Thackrey) के एलान के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में हलचल है. पुलिस राज ठाकरे की पार्टी MNS के कार्यकर्ताओं की धरपकड़ में जुटी है. वहीं राज ठाकरे को नोटिस भेजा गया है.


गौरतलब है कि लाउडस्पीकर विवाद में राज ठाकरे और शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार आमने-सामने आ गए है. आज टकराव की आशंका है क्योंकि कल यानी मंगलवार को राज ठाकरे ने एक अपील की थी. इस अपील में लिखा, "देश के तमाम हिंदू भाइयों से मेरी विनती है कि कल यानी 4 मई के दिन जहां-जहां लाउडस्पीकर पर अजान दी जाती है वहां आप लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा लगाएं और लाउडस्पीकर से क्या तकलीफ होती है यह उन्हें भी समझने दें.''


ठाकरे ने एक खुले पत्र में लोगों से क्या कहा?


ठाकरे ने एक खुले पत्र में लोगों से कहा कि अगर वे ‘अजान’ की आवाज से परेशान हों तो 100 नंबर डायल करके पुलिस में शिकायत करें. मनसे नेता ने कहा, ‘‘रोज शिकायत होनी चाहिए.’’ वहीं राज ठाकरे के इरादे भांपकर मुंबई पुलिस ने उन्हें CRPC की धारा 149 के तहत नोटिस भेजा है. इससे पहले औरंगाबाद पुलिस ने राज ठाकरे के खिलाफ मुकदमों की झड़ी लगा दी.राज ठाकरे के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 यानी दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना, धारा 116 यानी जेल की सजा वाले अपराध के लिए उकसाना  और धारा 117 यानी जनता या 10 से अधिक व्यक्तियों द्वारा अपराध के लिए उकसाना  शामिल है. ये ऐसी धारायें हैं जिनमें राज ठाकरे की गिरफ्तारी भी हो सकती है.


मनसे प्रमुख की धमकी के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई


इधर महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, डीजीपी सेठ और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मनसे प्रमुख की धमकी की पृष्ठभूमि में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की.सेठ ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र पुलिस किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या से निपटने में सक्षम है. राज्य में एसआरपीएफ और होमगार्ड तैनात किए गए हैं.’’ डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.


 मनसे नेताओं ने सड़कों पर उतरने की दी चेतावनी


राज ठाकरे की पार्टी के नेता यशवंत किल्लेदार ने कहा, ''औरंगाबाद में दर्ज FIR मामले में राज ठाकरे अपनी लीगल टिम से चर्चा करेंगे और सलाह के आधार पर ABA दायर करना है या नही इसपर निर्णय लेकर सम्बंधित के कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा सकते है.''  मनसे नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर पार्टी प्रमुख के खिलाफ आगे कार्रवाई की गई तो वे सड़कों पर उतरेंगे. मनसे के ठाणे जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना की. औरंगाबाद में राज ठाकरे की रैली के आयोजकों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में मंगलवार को सामने आए कोरोना के 182 नए मामले, एक मरीज की मौत


Mumbai News: अखबारों में देवताओं की तस्वीर पर रोक की मांग वाली PIL बॉम्बे हाइकोर्ट ने खारिज की, जानें वजह