(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: MNS कार्यकर्ताओं ने NCP एमएलसी अमोल मितकारी की कार में की तोड़फोड़, कुछ घंटे बाद एक आरोपी की मौत
Maharashtra News: मनसे कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एनसीपी एमएलसी अमोल मितकारी की कार में तोड़फोड़ की. इसको लेकर 13 मनसे पर मामले दर्ज किया गया. उसमें से एक आरोपी जय मालोकर की मौत हो गई.
Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अकोला में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एमएलसी अमोल मितकारी की कार में जमकर तोड़फोड़ की. दरअसल, पुणे में हाल ही में हुए जल-जमाव को लेकर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पर निशाना साधने के लिए अमोल मितकारी ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे की आलोचना की थी. तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों में शामिल जय मालोकर की घटना के कुछ घंटे बाद ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
मुंबई पुलिस ने अकोला जिले की महिला विंग की अध्यक्ष सहित 13 मनसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. एनसीपी प्रमुख अजित पवार की पार्टी के प्रवक्ता मितकारी ने दावा किया कि राज ठाकरे के खिलाफ उनकी हालिया टिप्पणी को लेकर 30 से 40 मनसे कार्यकर्ताओं ने अकोला शहर में सरकारी गेस्ट हाउस के पास उनकी कार में तोड़फोड़ की.
बता दें कि पिछले हफ्ते भारी बारिश के बीच एक बांध से छोड़े गए पानी के कारण पुणे के कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा होने पर राज ठाकरे ने अजित पवार की आलोचना की थी. इसके बाद मनसे प्रमुख पर पलटवार करते हुए मितकारी ने कहा था कि महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे असफल व्यक्ति को पुणे जिले के बारामती से विधायक अजीत पवार के काम पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.
मनसे के कई कार्यकर्ता मंगलवार को अकोला के सरकारी विश्राम गृह में एकत्र हुए थे. जहां दोपहर करीब 2:30 बजे राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसी दौरान मितकारी की कार को इलाके में देखकर मनसे के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. राज ठाकरे ने हाल के लोकसभा चुनावों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, बीजेपी और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपीके त्रिपक्षीय महायुति गठबंधन को समर्थन दिया था.
एक आरोपी की दिल का दौरा पड़ने से मौत
संदीप देशपांडे ने बताया कि घटना के कुछ घंटों बाद एमएनएस कार्यकर्ता जय मालोकर जिनका नाम एफआईआर में है, उनको सीने में दर्द की शिकायत पर अकोला के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मालोकर की ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) रिपोर्ट से पता चला कि उन्हें बड़ा दिल का दौरा पड़ा था. फिर उन्हें एंजियोग्राफी और आगे के इलाज के लिए आईसीयू में ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई.
राज ठाकरे के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग
अमोल मितकारी की कार में तोड़फोड़ से नाराज एनसीपी ने राज ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एनसीपी प्रवक्ता उमेश पाटील ने मुंबई में कहा राज ठाकरे को इस हमले के लिए कानूनी कार्रवाई का सामना करना चाहिए. क्योंकि वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के व्यवहार का समर्थन करते हैं. राज्य के गृह मंत्री को पुलिस को ठाकरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का आदेश देना चाहिए. आज एक एमएलसी पर हमला हुआ. अगर उनके खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई तो मनसे कार्यकर्ता आने वाले दिनों में गृह मंत्री या मुख्यमंत्री पर भी हमला करेंगे.
उमेश पाटील ने राज ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि वह अच्छी टीआरपी वाले नेता हैं लेकिन चुनाव में अपनी पार्टी के लिए सीटें जीतने में हमेशा असफल रहते हैं. एनसीपी प्रवक्ता ने कहा अगर मनसे को मितकारी की बयान से परेशानी है तो वे उनकी निंदा करने और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए स्वतंत्र है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिंदे सरकार ने चला बड़ा दांव, उत्तर भारतीयों को लुभाने के लिए बनाया खास प्लान