Maharashtra Monsoon News: महाराष्ट्र के लोगों के लिए बेहद खुशी की खबर आई है. आखिरकार, दक्षिण-पश्चिम मानसून महाराष्ट्र में आ गया है. मौसम विभाग की पुणे शाखा के प्रमुख ने इसकी जानकारी दी है. डॉ. होसालिकर ने बताया कि  दक्षिण-पश्चिम मानसून कोंकण के रत्नागिरी, सोलापुर और आगे मेडक, भद्राचलम विजयनगरम और फिर बंगाल की खाड़ी से इस्लामपुर तक पहुंच गया है.


दक्षिण-पश्चिम मानसून आखिरकार राज्य में आ गया है. यह प्रदेश के किसानों के लिए राहत पहुंचाने वाली खबर है. अब सवाल है कि महाराष्ट्र में कब बारिश होगी. महाराष्ट्र में मानसून के लिए अनुकूल मौसमी परिस्थितियां बन गई है. यहां बता दें पिछले तीन-चार दिनों से प्रदेश में प्री-मानसून बारिश हो रही है.


दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरूवार को महाराष्ट्र पहुंच गया जिससे राज्य को कुछ राहत मिली. भीषण गर्मी और गंभीर जल संकट से जूझने वाले हिस्सों को मानसून आने से विशेष राहत मिली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिक सुनील कांबले ने बताया कि मानसून दक्षिण कोंकण के सिंधुदुर्ग जिले और पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर तक पहुंच गया है.


उन्होंने बताया कि नौ से 10 जून के बीच मानसून मुंबई (Mumbai Monsoon Updates) पहुंच सकता है.  महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लोग गंभीर जल संकट से जूझ रहे हैं. इसके साथ ही गर्मी से स्थिति और भी खराब हो गई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के 34 जिलों के 11,565 गांवों और बस्तियों को गुरूवार तक सरकारी और निजी टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.


बता दें, महाराष्ट्र के कई इलाकों में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. ऐसे में मानसून की खबर निश्चित तौर पर महाराष्ट्र के लोगों को राहत देने वाली है. राज्य में बारिश से किसानों को भी फायदा मिलेगा.


ये भी पढ़ें: बारामती में पत्नी सुनेत्रा की हार के बाद अजित पवार का बड़ा फैसला, भतीजे युगेंद्र पवार को दिया झटका