Maharashtra Monsoon Updates: हो जाइए तैयार, लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, जानें- महाराष्ट्र में मानसून कब देगा दस्तक?
Maharashtra Monsoon: महाराष्ट्र में लोगों को गर्मी से कब राहत मिलेगी और मानसून कब दस्तक देगा? इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से ताजा जानकारी सामने आई है.
![Maharashtra Monsoon Updates: हो जाइए तैयार, लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, जानें- महाराष्ट्र में मानसून कब देगा दस्तक? Maharashtra Monsoon Updates Mumbai Weather Today IMD Rain Forecast on 31 May Maharashtra Monsoon Updates: हो जाइए तैयार, लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, जानें- महाराष्ट्र में मानसून कब देगा दस्तक?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/17/a29784c4f23d17637c67cd624c4dbe2f1715943190179359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Monsoon Updates in Maharashtra: आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि केरल में मानसून 31 मई के आसपास शुरू होगा. गुरुवार को शीर्ष मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि दक्षिणी भारत, पूर्वोत्तर और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश समय पर होने की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार, मानसून आमतौर पर 9-10 जून के आसपास महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में प्रवेश करता है. यह 10 जून के आसपास पुणे में और 11 जून के आसपास मुंबई में प्रवेश करता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि "मानसून आम तौर पर 5 जून के आसपास पूर्वोत्तर भारत में प्रवेश करता है और इसकी प्रगति बाद के मानसून पल्स पर निर्भर करती है. वर्तमान मॉडल अनुमान अरब सागर या बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बनने का कोई संकेत नहीं दिखाते हैं, जो फायदेमंद है क्योंकि इन क्षेत्रों में चक्रवात पश्चिमी तट या पूर्वोत्तर भारत में मानसून के आगे बढ़ने में देरी कर सकते हैं."
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, "चूंकि केरल में मानसून की शुरुआत के आसपास अरब सागर या बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने के कोई संकेत नहीं हैं, इसलिए अगले कुछ दिनों तक मानसून के सुचारू रूप से आगे बढ़ने की उम्मीद है."
कुछ दिन पहले मुंबई में जबरदस्त धूल भरी आंधी आई थी. Acuuweather की रिपोर्ट के अनुसार, 17 मई, 2024 को तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. और वास्तविक अनुभव 38 डिग्री सेल्सियस होगा. हवा हल्की और धीमी रहने और 13 किमी/घंटा की गति से चलने की उम्मीद है, कभी-कभी 19 किमी/घंटा की रफ्तार तक हवा चल सकती है.
दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी. आईएमडी ने कहा, “इस साल, दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई को केरल पहुंचने का अनुमान है.” आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बुधवार को कहा, ‘‘यह जल्दी नहीं है. यह सामान्य तारीख के करीब है क्योंकि केरल में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख एक जून है.’’
ये भी पढ़ें: बॉम्बे हाईकोर्ट ने बदला अपना आदेश, दंपत्ति को रोज तीन घंटे दी गोद लिए बच्चे से मिलने की अनुमति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)