Maharashtra Monthly Weather: महाराष्ट्र में अभी कुछ दिन और ठंड में कमी नहीं आएगी. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में आने वाले दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी हो सकती है, इसकी वजह से उत्तर महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में सर्दी का काफी असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक जनवरी की तरह फरवरी की शुरुआत में भी ठंड, कोहरा और बारिश देखने को मिलेगी.
महाराष्ट्र में अभी रहेगी ठंड
मौसम विभाग ने फरवरी महीने के मौसम के लिए जो अनुमान जारी किए हैं, उसके मुताबिक महाराष्ट्र में तापमान सामान्य से कम रह सकता है. वहीं सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है. फरवरी के शुरू में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा और कई जगहों पर कोहरा दिखाई देगा. हालांकि दूसरे हफ्ते के बाद ठंड से राहत मिल सकती है. इसके बाद ज्यादातर मौसम साफ रहेगा. बीच-बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबई
मुंबई में आज अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 140 दर्ज किया गया है.
पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धुंध के साथ बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 112 दर्ज किया गया है.
नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 107 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 122 है.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 113 है.
ये भी पढ़ें-