Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में चौथी लहर के संकेत? लगातार छठे दिन 1000 से अधिक कोरोना केस
Coronavirus News: महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में 1000 से अधिक कोरोना के मामले मिले हैं.
![Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में चौथी लहर के संकेत? लगातार छठे दिन 1000 से अधिक कोरोना केस Maharashtra More than 1000 cases of corona for 6 consecutive days what did experts say about fourth wave Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में चौथी लहर के संकेत? लगातार छठे दिन 1000 से अधिक कोरोना केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/35c968dcd208190841b2f602dbe58307_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Coronavirus News: राज्य में लगातार छठे दिन कोरोना के 1000 से अधिक मामले मिले हैं. मामलों में 133.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. मुंबई में सोमवार को 676 ताजा मामले दर्ज किए (राज्य के 1036 नए मामलों में से) स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और विभाग के अन्य अधिकारियों ने सोमवार को राज्य कैबिनेट और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जमीनी स्थिति का विस्तृत विश्लेषण करने की पेशकश की. पिछले सात दिनों में मुंबई ने राज्य में दर्ज किए गए कुल मामलों में 67.28 फीसदी का योगदान दिया है. इसके बाद ठाणे (17.17 फीसदी), पुणे (7.42 फीसदी), रायगढ़ (3.36 फीसदी) और पालघर (2 फीसदी) का स्थान रहा.
टेस्टिंग में तेजी लाने के निर्देश
हाई पॉजिटिविटी रेट को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को टेस्टिंग में तेजी लाने के लिए कहा गया है. राजेश टोपे ने कहा, "अधिकांश संक्रमण [राज्य में] BA.4 और BA.5 उपभेदों [ओमिक्रॉन संस्करण के] से हैं जो अत्यधिक संक्रामक हैं." BA.4 और BA.5 के नए मामले कितने अनुपात में हैं इसका कोई डेटा उपलब्ध नहीं था.
अस्पताल में खाली बेड की संख्या
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “अस्पताल में एडमिट होने वाले लोग बहुत कम हैं. आंकड़ों के मुताबिक राज्य के अस्पतालों में केवल 1 फीसदी पॉजिटिव केस ही भर्ती हैं. इसलिए यह चिंता का प्रमुख कारण नहीं है." मुंबई में 24,579 बिस्तरों में से केवल 0.74 फीसदी (185) भरा हुआ है. 4,768 ऑक्सीजन बिस्तरों में से केवल 0.29 फीसदी (14) भरा हुआ है.
इसके साथ ही उन्होंने सभी से मास्क पहनने का अनुरोध किया है. हालांकि पिछले हफ्ते राज्य टास्क फोर्स ने सिफारिश की थी कि मास्क को फिर से अनिवार्य किया जाए. आधिकारिक तौर पर राज्य सरकार इसे अभी तक चौथी लहर कहने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें: Crime News: एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने नाबालिक की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)