Maharashtra Traffic Police: मुंबई में गणेश उत्सव के दौरान सुरक्षा के लिए 13,750 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो मंगलवार से शुरू हो रहा है. वहीं, एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों में 11,726 कांस्टेबल, उप निरीक्षक से लेकर सहायक आयुक्त स्तर तक के 2,024 अधिकारी और 15 उपायुक्त शामिल हैं. वहीं, एक अधिकारी ने कहा,'पुलिस कानून-व्यवस्था की किसी भी समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.' यातायात पुलिस द्वारा जारी अधिसूचना में मुंबई में वाहनों के सुचारू आवागमन के लिए कई उपाय किये गए हैं, जिनमें कुछ दिनों तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध भी शामिल है.


महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी पर एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है. 19 सितंबर से 28 सितंबर तक देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं, इसके लिए मध्य रेलवे  की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ये ट्रेन कोंकण जाने वाले यात्रियों के लिए चलाई गई है. रेलवे ने नियमित ट्रेनों के साथ कोंकण जाने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था भी की गई है. ये ट्रेन 23 सितंबर को मुंबई से कोल्हापुर के लिए रवाना की जाएगी. बताया जा रहा है. इस ट्रेन के चलने पश्चिमी महाराष्ट्र के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. बता दें कि गणेश चुतर्थी पर महाराष्ट्र की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बीच सीटों के लिए काफी मारामारी होती है. ऐसे में गणेश चतुर्थी पर रेलवे ने बप्पा के भक्तों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे द्वारा छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से कोल्हापुर तक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. हालांकि, ये ट्रेन केवल वन वे होगी.

बतादें कि, इंदोर के विश्व के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भी उत्सव का माहौल बना हुआ है.गणेश महोत्सव के चलते यहां भी भगवान गणेश जी को विशेष श्रृंगार से सजाया गया है, उनका ढाई करोड़ रूपये के आभूषणों से श्रंगार किया गया.साथ ही भगवान गणेश को सवा लाख मोदक से भोग लगाया जाएगा.


कैसा सजेगा मंदिर परिसर? 
मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया. इसके साथ रंगलाइटिंग भी लगाई गई है. साथ ही चौबीसौं घंटे के लिए मंदिर के पट खुले दिए गए हैं, जिससे भक्त पूरी रात यहां आकर दर्शन कर सकते हैं. कि आज राज मंदिर में भगवान गणेश को सवा लाख मोदक का भोग लगाया जाएगा. वहीं गणेश चतुर्थी के दौरान लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन करने के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर रात से ही खोल दिया गया है. भगवान गणेश का ढाई करोड़ रूपये के आभूषणों से श्रृंगार जा रहा है.मंदिर के पूजारी ने बताया कि हर साल इन आभूषणों से भगवान गणेश  को दो बार ही सजाया जाता है. वहीं श्रंगार करने से पहले गणेश को देश घी चोला पहनाया गया है.

ये भी पढें: Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का बयान, कहा- 'PM मोदी जो भी फैसला लेंगे...'