Maharashtra Corona & Omicron Update: कोरोना संक्रमण और नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना और ओमिक्रोन सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. यूं कहिए कि महाराष्ट्र इस समय कोरोना और ओमिक्रोन के मामलों वाले राज्यों की लिस्ट में पहले पायदान पर खड़ा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 18 हजार 466 नए मामले सामने आए हैं. इतनी संख्या में कोरोना मरीज मिलने से राज्य में दहशत का माहौल है. चलिए यहां जानते हैं महाराष्ट्र में कोरोना और ओमिक्रोन की क्या स्थिति है


महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति



  • पिछले 24 घंटे में नए मामले आए- 18 हजार 466

  • पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौत- 20

  • कुल मामले- 67 लाख 30 हजार 494

  • कुल मौतें हुई- 1 लाख 41 हजार 573

  • राज्य में सक्रिय मामले- 66 हजार 308

  • राज्य में रिकवरी रेट- 96.86 प्रतिशत

  • मृत्यु दर- 2.1 प्रतिशत


पिछले 24 घंटों में कोविड को 4 हजार से ज्यादा मरीजों ने मात दी है


वहीं लेटेस्ट हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से कुल 4,558 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या अब 65 लाथ 18 हजार916 हो गई है.






 


महाराष्ट्र में ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 653 हुआ


इस बीच, कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी राज्य में तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां ओमिक्रोन से संक्रमित 75 नए मरीज मिले हैं.सभी मरीजों की रिपोर्ट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने दी है. इसी के साथ राज्य में नए वेरिएंट से संक्रमित मरीजों का आंक़ड़ा 653 हो गया है. महाराष्ट्र के जिन शहरों में ओमिक्रोन के मरीज मिले हैं उनमें- मुंबई (40), ठाणे एमसी (9), पुणे एमसी (8), पनवेल (5), कोल्हापुर (3), नागपुर (3), पीसीएमसी (2), भिवंडी निजामपुर (1), उल्हासनगर (1), सतारा (1), अमरावती (1) और नवी मुंबई (1) है.






गौरतलब है कि महाराष्ट्र में जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन के मामल बढ़ रहे हैं उन्हें देखते हुए सरकार द्वारा प्रतिंबध और सख्त किए जा सकते हैं. ऐसे में एक बार फिर महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाए जाने की संभावना है.


यह भी पढ़ें-


Anil Deshmukh Case: पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर ACP संजय पाटिल का बड़ा खुलासा, कही ये बात


 कोरोना का आया एक और खतरनाक वेरिएंट IHU, अब तक 12 लोग हुए हैं संक्रमित