Washim News: हमारे देश में अक्सर सास-बहू का रिश्ता खटास से भरा हुआ देखा जाता है. लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक महिला ऐसी है जो अपनी बहुओं को भगवान का वरदान मानती है. इतना ही नहीं ये महिला अपनी बहुओं की पूजा करती है और उनके चरण भी धोती हैं. इसके बाद वो उन्हें खुद सजाती हैं और उनका आशीर्वाद लेती है.
बहुओं को लक्ष्मी का रूप मानती हैं सिंधुबाई
दरअसल ये महिला महाराष्ट्र के वाशिम (Washim) जिले की रहने वाली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम सिंधुबाई (Sindhubai) है. जो गौरी पूजन के दौरान अपनी बहुओं को लक्ष्मी का रूप मानकर तीन दिन तक लगातार उनकी पूजा करती हैं. पिछले चार सालों से वो लगातार ये करती आ रही है. इसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी है. तस्वीरों में सिंधुबाई अपनी बहुओं के पैर धोती हुई नजर आ रही थीं.
जब योगी आदित्यनाथ को पूड़ी खिलाने का ठान बैठे थे अखिलेश यादव, यूं पूरा किया कमिटमेंट
बहुओं को प्यार औऱ सम्मान देना चाहिए
सिंधुबाई का मानना है कि उनकी बहुओं हर रोज पूरे परिवार का ख्याल रखती हैं. घर में वो सबसे पहले उठती हैं और सबके बाद सोती हैं. खाना भी वो पूरे परिवार के बाद ही खाती हैं. इसके साथ ही वो आधी रात को भी परिवार की सेवा के लिए खड़ी रहती हैं. ऐसे में उनके प्रति हमारा भी कुछ फर्ज बनता है कि हम उनकी सेवा करें और उन्हें वो सम्मान दें जो उन्हें मिलना चाहिए.
सास को लेकर बहुओं ने कही ये बात
वहीं सिंधुबाई की बहुओं का कहना है कि वो ऐसी सास को पाकर बेहद खुश हैं जो उन्हें बेटी की तरह प्यार करती हैं. उन्होंने बताया कि उनकी सास कभी भी उन्हें कोई चीज की कमी नहीं होने देती. सास बहू की इस कमाल की जोड़ी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया यूजर्स शेयर कर रहे हैं और सिंधुबाई की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
ओपी राजभर से केशव प्रसाद मौर्य तक, जानिए यूपी के इन बड़े OBC नेताओं में किसके पास कितनी संपत्ति