Anil Bonde on Eknath Shinde: कुछ दिन पहले "देश में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे" का नारा समाचार पत्रों में प्रमुखता से छाया रहा. विज्ञापन के कंटेंट को बीजेपी से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. विज्ञापन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ी तस्वीरों में दिखाया गया था, जबकि देवेंद्र फडणवीस विशेष रूप से अनुपस्थित थे. एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण नेतृत्व रखते हैं. विज्ञापन ने अप्रत्यक्ष रूप से उनकी प्रमुख स्थिति का संकेत दिया, जिससे राज्य की राजनीति में अटकलें लगाई जाने लगीं.


अनिल बोंडे ने क्या क्या?
पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करनी शुरू कर दी है. बीजेपी सांसद अनिल बोंडे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की खुले तौर पर और सीधे तौर पर आलोचना की है, जो बीजेपी और शिंदे गुट के बीच संभावित विभाजन का संकेत देता है. इससे दोनों पार्टियों के बीच बड़ी अनबन होने की आशंका जताई जा रही है.


एकनाथ शिंदे पर बोला हमला
बीजेपी सांसद अनिल बोंडे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर सीधा हमला बोला है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सर्वे विज्ञापन के जवाब में अनिल बोंडे ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "मेंढक कितना भी सूंघ ले, हाथी नहीं बनता." उन्होंने आगे कहा, “एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं और उन्हें बीजेपी और जनता दोनों से स्वीकृति मिली है. ठाणे पूरे महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. हो सकता है कि शिंदे को उनके सलाहकार गलत सलाह दे रहे हों. उद्धव ठाकरे ने पहले मुंबई को महाराष्ट्र माना था, लेकिन अब शिंदे भी इसी तरह की भावना का अनुभव कर रहे हैं.


बता दें, महाराष्ट्र में शिवसेना के विज्ञापन के बाद से ही बीजेपी और शिंदे गुट में तकरार देखा जा रहा है. इस विज्ञापन में देवेंद्र फडणवीस को जगह नहीं दी गई थी जिसके बाद महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने इसपर निशाना साधा था.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Survey: महाराष्ट्र में अगर आज चुनाव हो किस पार्टी को मिलेगी कितनी सीटें? सर्वे में लोगों ने चौंकाया