Maharashtra: सांसद नवनीत राणा के सीएम उद्धव ठाकरे से सवाल, कहा- हिम्मत है तो ये करके दिखाएं
सांसद राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें ताकत है तो औरंगजेब की कब्र पर चादर चढ़ाने वालों के दांत तोड़कर दिखाना चाहिए.
MP Navneet Rana On CM Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) ने आज दिल्ली के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और महाआरती की. इस दौरान वे अपने दिल्ली स्थित आवास से चलकर मंदिर पहुंचीं और बड़ी रैली निकालकर ताकत का प्रदर्शन किया. इस रैली में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) पर जोरदार हमला किया.
सांसद राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि 'उद्धव ठाकरे आज अपनी बैठक से पहले अपने एक टीजर में अपने कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि उन्हें वज्र दें ताकि वह विरोधियों के दांत तोड़ने का काम कर सकें. अगर उनमें उतनी ही ताकत, उतनी ही हिम्मत है तो उन्हें औरंगजेब की कब्र में चादर चढ़ाने वालों के दांत तोड़कर दिखाना चाहिए. सांसद ने कहा कि हिम्मत है तो महाराष्ट्र के लोगों के दांत मत तोड़ो, औरंगाबाद की कब्र पर आने वालों और फूल-मालाएं चढ़ाने वालों के तोड़ो.
AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने औरंगजेब की कब्र पर चढ़ाए थे फूल
बता दें कि गुरुवार को एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद का दौरा किया. औरंगाबाद में मुगल बादशाह औरंगजेब का मकबरा है. ओवैसी औरंगजेब की कब्र पर गए, वहां उन्होंने फूल और चादर चढ़ाए. नवनीत राणा इसी बात का जिक्र कर रही थीं. उन्होंने आगे कहा, 'जेल से निकलने के बाद यह पहला शनिवार है. मैं वीर हनुमान से प्रार्थना करता हूं कि उद्धव ठाकरे नाम के महाराष्ट्र से जो परेशानी आई है, उसे दूर करें.
आज शिवसेना की रैली पर सांसद राणा ने ये कहा
आपको बता दें कि आज शाम 7 बजे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक विशाल रैली है. शिवसेना की इस रैली की तैयारी करीब ढाई साल बाद की जा रही है. इस रैली पर बात करते हुए नवनीत राणा ने कहा कि अगर आज उद्धव ठाकरे अपनी ये रैली हनुमान चालीसा से शुरू करें तो हम समझेंगे कि उनमें कम से कम एक प्रतिशत हिंदुत्व बाकी है.'