Maharashtra MP Protest Against Union Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट से महाराष्ट्र के सांसद नाराज हो गए हैं. सांसद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में महाराष्ट्र की अनदेखी का आरोप लगाया है. इसी के साथ, सदन के बाहर सांसदों ने 'मोदी सरकार मुर्दाबाद' और 'हाय-हाय' के नारे लगाए. 


इस विरोध में प्रियंका चतुर्वेदीसमेत महा विकास अघाड़ी के कई सांसद मौजूद रहे.






प्रियंका चतुर्वेदी बजट को बताया 'सरकार बचाओ योजना'
एबीपी न्यूज से बात करते हुए शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'इस बजट को मैं एक ही वाक्य में बताना चाहूंगी- 'प्रधानमंत्री सरकार बचाओ योजना'. अब उन्हें पता चल गया है कि अगर सरकार बचा कर रखनी हौ तो अपनी दो अलायंस पार्टीज़ को खुश कर के रखना है. बाकी राज्यों को लॉलीपॉप देकर छोड़ दिया गया है.'


प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा, अलायंस पार्टनर अपने राज्यों के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें नहीं दिया गया. वहीं, महाराष्ट्र को हर बजट में इन्नोर किया जाता है. महाराष्ट्र से टैक्स लेकर, उन्हें कोई फंड नहीं दिया जाता. ये महाराष्ट्र के लिए शर्मनाक है.'


'जिस राज्य में हारे, उसका नाम काट दिया'
इधर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया है कि बीजेपी को इस बार जिस राज्य की जनता ने हराया, उस राज्य को बजट में अनदेखा कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश का नाम बजट में नहीं है औऱ न ही महाराष्ट्र पर फोकस किया गया. इसके अलावा, हरियाणा हारे तो हां से भी मुंह मोड़ लिया. सुरजेवाला ने दावा किया है कि राजस्थान में कांग्रेस ने अच्छा किया तो उस राज्य को भी बजट में कुछ नहीं दिया.


यह भी पढ़ें: Budget 2024: मोदी सरकार के बजट पर भड़का उद्धव ठाकरे गुट, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- 'इस सरकार के लिए महाराष्ट्र...'