Maharashtra Politics : शिवसेना (ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सनसनी पैदा करने की आदत है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें स्टंट और सनसनीखेज पैदा करने का शौक क्यों लग गया. पहले के फडणवीस और आज के फडणवीस में फर्क है. फडणवीस फिलहाल उपमुख्यमंत्री हैं, यह पता नहीं है कि वह कब तक रहेंगे. राउत ने फडणवीस पर दिल्ली का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया. राउत मुंबई में मीडिया से बात कर रहे थे. 


इतने समय के बाद सनसनी मचाकर फडणवीस क्या कहना चाहते हैं


क्या मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को मुख्यमंत्री पद का ऑफर नहीं दिया था? आज आप उप मुख्यमंत्री हैं. राउत ने कहा कि यह कहना संभव नहीं है कि उप मुख्यमंत्री कब तक रहेंगे. फडणवीस महाराष्ट्र में राजनीतिक परिवर्तन के दौरान विपक्षी दल के नेता थे. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे. ऐसे में उद्धव ठाकरे फडणवीस से बात की होगी. हालांकि, इतने लंबे समय के बाद सनसनी मचाकर फडणवीस क्या कहना चाहते हैं? संजय राउत ने यह सवाल उठाया. देवेंद्र फडणवीस ने खुलासा किया है कि जब एकनाथ शिंदे ने बगावत की तो उद्धव ठाकरे ने मुझे फोन किया और उन्हें मुख्यमंत्री पद की पेशकश की. मीडिया की ओर से संजय राउत से पूछे जाने पर राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को सनसनी पैदा करने की आदत है. 


सरकार के मन में डर है, वे चुनाव कराएं


सरकार को चुनाव कराना चाहिए. उन्हें भय है. राउत ने कहा कि चुनाव में न जाना लोकतंत्र की निशानी नहीं है. यह सरकार चुनाव कराने में वैसी ही निडरता क्यों नहीं दिखाती, जैसी उसने विधायक और सांसद खरीदने में दिखाई? राउत ने यह सवाल भी पूछा. कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने कसबा चुनाव में पुलिस की मदद से पैसे बांटे. इस पर भी राउत ने प्रतिक्रिया दी है. राउत ने कहा कि पिछले चुनाव में भी पुलिस की मदद से पैसे बांटे गए थे. राउत ने कहा कि पुलिस राजनीतिक एजेंट बनकर पैसा कमा रही है. राउत ने यह भी कहा कि अगर धंगेकर ने आरोप लगाए हैं तो उनके पास इसका सबूत होगा.


ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे से आम आदमी पार्टी करेगी गठबंधन? पूर्व सीएम से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिया ये जवाब