Maharashtra: महाराष्ट्र के बुजुर्गों को शिंदे सरकार का तोहफा, अब सरकारी खर्च पर कर सकेंगे तीर्थ यात्रा
Maharashtra CM Teerth Darshan Yojana: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अब 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक मुफ्त तीर्थ यात्रा पर जा सकेंगे. इसमें 30,000 रुपये का लाभ मिलेगा.
![Maharashtra: महाराष्ट्र के बुजुर्गों को शिंदे सरकार का तोहफा, अब सरकारी खर्च पर कर सकेंगे तीर्थ यात्रा Maharashtra Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana Senior Citizens Will Be Able To Go On Pilgrimage At Government Expense Maharashtra: महाराष्ट्र के बुजुर्गों को शिंदे सरकार का तोहफा, अब सरकारी खर्च पर कर सकेंगे तीर्थ यात्रा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/83758815405e924a797408f5075909ba1720747224542743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana: महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल ने गुरुवार को 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. प्रस्ताव के अनुसार 2.5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. एक अधिकारी ने कहा कि तीर्थ यात्रा योजना के तहत प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को अधिकतम 30,000 रुपये का लाभ मिलेगा.
मंत्रिमंडल ने तीर्थयात्रियों के कल्याण के लिए 'मुख्यमंत्री वारकरी महामंडल' की स्थापना को भी मंजूरी दी. अधिकारी ने बताया कि मातंग समुदाय के लिए एक कौशल प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने किसानों के लिए मुफ्त बिजली योजना के तहत 7,775 करोड़ रुपये के अतिरिक्त व्यय को मंजूरी दी. इस योजना से कुल 44 लाख किसानों को लाभ मिलेगा.
मंत्रिमंडल ने खरीफ सीजन के लिए कपास और सोयाबीन किसानों को दो हेक्टेयर तक के लिए 1,000 रुपये और दो हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसलें उगाने के लिए 5,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की प्रोत्साहन राशि देने को भी मंजूरी दे दी.
किसानों के लिए मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी
शिंदे सरकार की कैबिनेट ने राज्य के किसानों के लिए मुफ्त बिजली योजना के लिए 7,775 करोड़ रुपये के अतिरिक्त व्यय को मंजूरी दी है. प्रदेश के 44 लाख किसानों को इसका फायदा मिलेगा. इसके साथ ही खरीफ सीजन के लिए कपास और सोयाबीन किसानों को 2 हेक्टेयर तक के लिए 1 हजार रुपये और 2 हेक्टेयर से अधिक फसल उगाने के लिए 5 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दी गई है.
वहीं कैबिनेट के एक अन्य निर्णय के अनुसार विरार-अलीबाग मल्टी मॉडल कॉरिडोर और पुणे रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए 27, 750 करोड़ रुपये का ऋण भी लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Maharashtra MLC Election 2024 Live: महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीट के लिए 12 जुलाई को मतदान, जानें पूरे समीकरण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)