Dabbewala Bhavan: शिवसेना (Shiv Sena) के नेतृत्व वाले बीएमसी (BMC) में शहर के टिफिन आपूर्तिकर्ताओं के लिए वेलफेयर सेंटर (Welfare Centre) की शुरुआत हुई. शिवसेना द्वारा इसका वादा 2017 के निकाय चुनाव (Civil Election) के दौरान किया गया था. ये डब्बावाला भवन (Dabbewala Bhavan) बांद्रा में स्थित है. इसकी शुरूआत पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने की. 


कहां हुई शुरूआत
साल 2020-21 के निकाय बजट में शहर के डब्बावाला भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया था. लेकिन बीएमसी ने जमीन उपलब्ध न होने का हवाला देकर प्रस्ताव को ठप कर दिया था. लेकिन बताया जा रहा है कि चुनाव नजदीक आने से पहले शिवसेना ने लालफीताशाही खत्म करने की कोशिश की है. इसी कारण शहर में डब्बावाल भवन के लिए बांद्रा का शर्ली क्षेत्र में 286.3 वर्ग मीटर जगह दी गई है. डब्बावाला एसोसिएशन के ओर से बताया गया कि भवन टर्म एक मिथ्या है. वर्तमान बिल्डिंग में ही तीन हजार वर्ग फीट के एक हाल की व्यवस्था की गई है. 


क्या है उद्देशय
वहीं बीएमसी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डब्बावाला भवन एक सुविधा स्थान है. ये बीएमसी का एक सामाजिक कार्य है. इस उद्घाटन के दौरान कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने गांधी टोपी पहन रखी थी. वहीं इस दौरान मेजर किशोरी पेडनेकर अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने तब के दिनों को याद किया जब उनके भाई घर पर इस डब्बावाला की रोटियां मंगाया करते थे. बता दें कि इस सेवा का उद्देशय मुंबई के लोगों को सामान्य दर पर भोजन उपलब्ध कराना है. 


ये भी पढ़ें-


Bihar Weather Forecast: अगले पांच दिनों तक शुष्क रहेगा मौसम, बहुत जल्द चिलचिलाती धूप से होने वाला है सामना, देखें अपडेट


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े, यहां करें चेक