Covid-19 in Mumbai: देश के तमाम राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रह हैं. लेकिन महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना (Corona) प्रभावित राज्य है. वहीं आर्थिक नगर मुंबई (Mumbai) तो कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां आम आदमी से लेकर नेता-अभिनेता तक कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इन सबके बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि मुबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली बेस्ट बसों (BEST Buses) के ड्राइवर-कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.


कि BEST के बस ड्राइवरों समेत 60 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव


बता दें कि BEST के बस ड्राइवरों समेत 60 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि इन 60 कोरोना पॉजिटिव में से 4 कर्मचारी ठीक भी हो गए हैं. ये जानकारी बेस्ट के पीआरओ ने दी है. फिलहाल संक्रमितों का इलाज चल रहा है.






मुंबई में जमकर कहर बरपा रहा है कोरोना संक्रमण


वहीं बता दें कि मुंबई में कोरोना संक्रमण जमकर कहर बरपा रहा है. यहां मंगलवार को कोरोना का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया. वहीं दो लोगों की मंगलवार को मौत भी हुई है. गंभीर हालात को देखते हुए प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी कर ही है. जिसके तहत अगर किसी सोसायटी में 20 प्रतिशत से अधिक फ्लैट कोरोना की चपेट में आते हैं तो उसे सील कर दिया जाएगा. इसके साथ ही बीएमसी की मेयर किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार को कहा कि अगर शहर में कोरोना के रोज मामले 20000 का आंकड़ा पार करते हैं तो केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार शहर में लॉकडाउन लगाया जाएगा.


Corona Alert: महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, क्या मायानगरी मुंबई में लगने जा रहा है लॉकडाउन


Covid-19 in Maharashtra: महाराष्ट्र में कई VIP नेताओं पर कोरोना का कहर, जानिए कितने मंत्री और विधायक हुए संक्रमित