Maharashtra Vaccination: सावधान! अगर आपने भी नहीं ली है वैक्सीन तो जल्द लें, कोरोना से हुई मौत में 94% को नहीं लगी थी वैक्सीन
Mumbai Vaccination: मुंबई में फरवरी 2021 के बाद कोरोना से हुई में 94 फीसदी को वैक्सीन नहीं लगी थी. राज्य में अब भी 98 लाख लोग ऐसे हैं जिनको वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगी है.
Vaccination Update: मेयर किशोरी पड़नेकर ने बुधवार को बताया कि मुंबई में फरवरी 2021 के बाद कोरोना से हुई में 94 फीसदी को वैक्सीन नहीं लगी थी. उन्होंने मुंबई के लोगों से वैक्सीन लेने की भी अपील करते हुए कहा कि जिन्हें वैक्सीन लगी है वो संक्रमित हुए हैं हालांकि उनमें संक्रमण काफी कम है. ऐसें में लोगों को वैक्सीन लगावानी चाहिए.
9.14 करोड़ को लगी पहली डोज
बीएमसी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एक फरवरी 2021 से चार जनवरी 2022 तक मुंबई में कोरोना से 4,575 लोगों की मौत हुई. जिसमें से 4,320 संक्रमित यानि की 94 फीसदी वैसे लोग थे जिनको वैक्सीन की कोई डोज नहीं लगी थी. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया राज्य अब भी करीब 98 लाख लोग ऐसे हैं जिनको कोरोना की एक भी वैक्सीन नहीं लगी है. मेयर ने स्वास्थ्य विभाग से वैक्सानेशन अभियान को तेज करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि विभाग को प्रयास करना चाहिए की जल्द से जल्द सबका वैक्सीनेशन पूरा हो. महाराष्ट्र में 18 या उससे अधिक उम्र के लोगों की आबादी करीब 9.14 करोड़ है. जिसमें से 8.14 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है.
3.5 करोड़ को लगनी है दूसरी डोज
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण महाराष्ट्र में आठ जनवरी को कुछ नए प्रतिबंध लगाए गए हैं. वहीं राज्य में प्रिकाशन डोज लगाने का अभियान सोमवार से शुरु हो गया है. सभी जिलों में प्रशासन को बचे हुए लोगों को कोरोना वैक्सीन जल्द लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं. थाणे, नासीक, जलगांव, अहमदनगर और नांदेड़ में सबसे ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन करना अभी बाकी है. बता दें कि महाराष्ट्र में 8.16 करोड़ लोगों को पहली डोज और 5.64 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. वहीं अब भी राज्य में 3.5 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लगाना है.
ये भी पढ़ें-
Omicron Cases In India: ओमिक्रोन के मामले में महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली अव्वल, 50 फीसदी केस इन्हीं राज्यों से