Maharashtra News: मुंबई (Mumbai) में आज से 24X7 'बेस्ट' (BEST) बस सेवा की शुरूआत होगी. शहर में मध्य रात्रि से सुबह पांच बजे तक छह रूटों पर ये सेवा शुरू की जाएगी. रविवार को शहर में एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस (Airport Express Bus) सेवा शुरू करने की घोषणा हुई. ये सेवा रात भर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी.
किन रूटों पर होगा संचालन
मुंबई में आज से छह रूटों पर 24X7 बस सेवा की शुरूआत होगी. इस दौरान रूट नंबर एक सायन से इलेक्ट्रिक हाउस के बीच कोलाबा से माहिम बस स्टैंड, रूट 202 में माहिम बस स्टेशन से पोइसर डिपो तक, रूट 302 में सायन से मुलुंड वेस्ट, रूट 305 में सायन से बैकबे डीपोट और 440 में माहिम से बोरीवली के बीच बस का संचालन होगा. बेस्ट बस के जेनरल मैनेजर लोकेश चंद्रा ने बताया कि हमने एयरपोर्ट से रात में बस संचालन की तैयारी पूरी कर ली है. इसके शुरूआत की तारीख की घोषणा हम जल्द कर देंगे.
क्या होगा खास
जेनरल मैनेजर ने बताया कि रात्रि बस सेवा शुरू करने की यात्रियों की मांग लंबे समय से जारी थी. हमें खुशी है कि हम रात्रि में भी 24X7 बस सेवा का संचालन कर पा रहे हैं. ऐसे में एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस रूट पर दिन में हो रहा बस का संचालन रात को भी जारी रहेगा. रात में बस का संचालन हर एक घंटे पर किया जाएगा. रात्रि में चलने वाली बस पर एक खास चिन्ह बना होगा. बता दें कि रात्रि बस सेवा शुरू करने की राय पिछले दिनों राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने दी थी. रात में शुरू हो रही ये एसी बस सेवा सबसे सस्ती बस सर्विस होगी.
ये भी पढ़ें-