मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई इलाकों में पेयजल संकट गहराया हुआ है. नागपुर (Nagpur) में तो लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. वहीं मुंबई (Mumbai) में भी पानी कटौती की तैयारी की जा रही है. दरअसल बीएमसी ने पानी कटौती की जानकारी दी है. बीएमसी (BMC) ने कहा है कि 24 मई से 27 मई तक मुंबई में पानी की कटौती की जाएगी.
मुंबई में 24 मई से 27 मई तक 5 फीसदी पानी की कटौती होगी
बता दें कि बीएमसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मंगलवार, 24 मई से 27 मई तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच 5% पानी की कटौती होगी. बीएमसी ने अपने बयान में कहा, 'संबंधित क्षेत्र के नागरिकों से अपील है कि ऊपर बताई गई अवधि के दौरान पानी काटे जाने से एक दिन पहले पानी का जरूरी स्टॉक रखें.
इन इलाकों में पानी की आपूर्ति होगी प्रभावित
गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई के कई इलाकों जैसे कोलाबा, कफ परेड, नरीमन प्वाइंट, चर्चगेट, फोर्ट, क्रॉफर्ड मार्केट, भिंडी बाजार और कुर्ला, गोवंडी, मानखुर्द, चेंबूर, तिलक नगर जैसे पूर्वी उपनगरों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. इसलिए लोगों को पहले ही बीएमसी द्वारा जानकारी दे दी गई है ताकि उन्हें असुविधा का सामना न करना पडे
ये भी पढ़ेंट