Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार का शक्ति परीक्षण आज, उद्धव गुट ने बागियों के खिलाफ एक्शन की मांग की
Maharashtra News: महाराष्ट्र में मचे राजनीतिक घमासान के बीच आज विधानसभा में महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार को फ्लोर टेस्ट का सामना करना पडेगा. 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी.
Mumbai News: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट (floor test) का सामना करेगी. एक दिन पहले स्पीकर का चुनाव जीतकर शिंदे सरकार ने अपनी पहली परीक्षा पास कर ली है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह 11 बजे महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी और बहुमत साबित करने के लिए शिंदे सरकार की तरफ से विश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. जिसके बाद इस प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.
विधानसभा स्पीकर के चुनाव में हुई थी राहुल नार्वेकर की जीत
हालांकि बीजेपी आश्वस्त है कि शिंदे सरकार भारी बहुमत से विश्वास हासिल कर लेगी. ये विश्वास इसलिए भी है क्योंकि एक दिन पहले हुए विधानसभा स्पीकर के चुनाव में बीजेपी और शिंदे गुटे को भारी जीत मिली. विधानसभा अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में राहुल नार्वेकर को कुल 164 यानी जीत के लिए जरूरी 144 वोट से 20 वोट ज्यादा मिले. जबकि विपक्ष के उम्मीदवार राजन साल्वी को कुल 107 वोट मिले. राहुल नार्वेकर ने अपने प्रतिद्वंदी को 47 वोटो के बड़े अंतर से हरा दिया है. शिंदे सरकार अपनी पहली परीक्षा में महा विकास अघाड़ी को जबरदस्त पटखनी दी है. इसलिए बीजेपी समर्थित शिंदे कैंप का दावा है कि फ्लोर टेस्ट में भी सरकार भारी बहुमत से पास हो जाएगी.
उद्धव ठाकरे को एक और झटका
फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे को एक और झटका लगा है. एकनाथ शिंदे को विधानसभा के स्पीकर ने शिवसेना विधायक दल के नेता की मान्यता दे दी है. इतनी ही नहीं, शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु को भी पद से हटा कर भरत गोगावले को चीफ व्हिप बना दिया गया है. वहीं उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना ने 39 बागी विधायकों को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है.