IT Raid in Yashwant Jadhav Premises:  नवाब मलिक के बाद अब शिवसेना के एक और नेता पर केंद्रीय जांच एजेंसी की निगाह पड़ गई हैं. दरअसल शुक्रवार यानी आज आयकर विभाग (Income Tax Department) ने कर चोरी के आरोप में मुंबई में शिवसेना पार्षद यशवंत जाधव (Yashwant Jadhav) के परिसरों और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारियों का एक दल सुबह से जाधव के परिसरों पर छापेमारी कर रहा है.


जाधव के परिसर में छापेमारी जारी है


फिलहाल आयकर (I-T investigation) विभाग दक्षिण मुंबई के भायखला इलाके में प्रभावशाली शिवसेना पार्षद यशवंत जाधव और उनकी विधायक पत्नी यामिनी जाधव के परिसर की तलाशी ले रहा है.  जाधव के घर पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है. बता दे कि जाधव बीएमसी की पॉवरफुल स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं. उनके पास पास नागरिक निकाय के सभी बड़े वित्तीय प्रस्तावों को मंजूरी देने का फाइनल अथॉरिटी है. गौरतलब है कि आयकर विभाग कुछ बीएमसी ठेकेदारों के परिसरों की भी तलाशी ले रहा है.



Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज Petrol-Diesel कितने रुपये महंगा हुआ, यहां चेक करें


यशवंत जाधव पर क्या है आरोप


बता दें कि दरअसल साल 2018 से 2020 तक BMC द्वारा कई टेंडर जारी किए गए थे. आरोपो के मुताबिक जिन लोगों को टेंडर दिया गया था उनसे यशवंत जाधव ने कमीशन लिया था. उस 15 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी को यशवंत जाधव ने कुछ निजी कंपनियों को दिया और उनसे अपनी शेल कम्पनियों में ये ब्लैक मनी ट्रांसफर करवाया था. यशवंत के परिवार के लोगो के नाम की भी शेल कंपनी है.


शुरूआती जांच में 15 करोड़ के कमीशन की बात सामने आई थी


यशवंत के खिलाफ इस बात की शिकायत MIM की तरफ से की गई थी. जिसके बाद आयकर विभाग ने मामले में जांच शुरू की. शुरूआती जांच में ही 15 करोड़ के कमीशन और शेल कंपनी के जरिए ट्रांसफर कराने की बात सामने आई. जांच में ये भी सामने आया कि दुबई के अकाउंट से यशंवंत की कंपनी में कई ट्रांजेक्शन किए गए थे. इसके बाद आईटी की टीम ने पहले यशवंत के परिवार के समन भेजा था.


ED ने दाउद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक को किया था गिरफ्तार


गौरतलब है कि इससे पहले ईडी ने राकांपा नेता और मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ कार्रवाई की थी. मलिक फिलहाल 3 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में हैं. गौरतलब है कि मलिक को दाउद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र के इन जिलों में गिरेंगी बारिश की बूंदें, यहां आसमान रहेगा साफ, जानें- क्या है मौसम विभाग का ताजा अनुमान