Mumbai News: मुंबई में चलती मर्सिडीज बेंज में लगी आग, धू-धू कर जल गई पूरी कार, जाने मामला
Mumbai Car Fire: मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स इलाके में रविवार को एक चलती मर्सिडीज बेंज कार में आग लग गई. ड्राइवर के मुताबिक, कार के एयर कंडीशनिंग डक्ट से धुआं निकलने लगा और अचानक विस्फोट हो गया.
Mumbai News: महाराष्ट्र के मुंबई में एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां रविवार (23 जुलाई) को एक चलती मर्सिडीज बेंज कार में आग लग गई. आग इतनी भीषड़ थी की कार जलकर राख हो गई. यह मामला शहर के महालक्ष्मी रेसकोर्स इलाके कि है. ड्राइवर के मुताबिक, कार के एयर कंडीशनिंग डक्ट से पहले धुआं निकलने लगा और अचानक से विस्फोट हो गया. घटना के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस ने तुरंत ही इलाके की सड़क को बंद कर दिए. जिससे से इलाके में यातायात प्रभावित हुआ.
क्या कहा ड्राइवर ने
मर्सिडीज़ बेंज कार के ड्राइवर से जब मुंबई पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह शहर के महालक्ष्मी रेसकोर्स इलाके में कार को ड्राइव कर रहा था. तभी अचानक से एयर कंडीशनिंग (AC) डक्ट से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते कार में तेजी से आग लग गई. कुछ ही देर में मर्सिडीज़ बेंज कार आग के लपेट में आकर राख हो गया. कार को जलते हुए देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
मुंबई में हाल ही में हुआ था इस तरह का मामला
कुछ दिन पहले भी मुंबई में एक कार में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मुंबई के अंधेरी ईस्ट स्टेशन के बाहर एक कार को आग की लपटों में घिरते हुए दिखाया गया था. वीडियो शेयर करने वाले एक ट्विटर यूजर ने कहा था कि वह काम पर जा रहा था जब उसने कार में आग लगी देखी. उन्होंने यह भी कहा था कि मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की और आग पर काबू पा लिए थे. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी.
ये भी पढ़ें: Landslide in Maharashtra: रायगढ़ में आज फिर शुरू हुआ रेस्क्यू, 81 लोग अब भी हैं लापता