Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार पांच दिन से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत में इजाफा नहीं किया है. सोमवार को भी तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. वहीं कीमत न बढ़ने से आम आदमी को राहत मिली है. दरअसल पिछले 21 दिनों में तेल की कीमतों में करीब 10 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हो चुका है. गौरतलब है कि ईंधन की कीमत बढ़ने का सिलसिला 24 मार्च से शुरू हुआ था. वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो यहां के मुंबई सहित तमाम शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है. चलिए जानते हैं इन शहरों में सोमवार को गाड़ी की टंकी फुल कराने पर कितने रुपये देने होंगे.


महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का आज क्या है रेट हैं?


देश के तमाम राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है.  मुंबई सिटी में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 104.77 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं ग्रेटर मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 120.69  रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 104.94 रुपये प्रति लीटर हैं. पुणे में सोमवार को पेट्रोल के रेट 119.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 102.62  रुपये प्रति लीटर हो गया है.वहीं नासिक में पेट्रोल के दाम 120.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 103.50 रुपये प्रति लीटर है. नागपुर में सोमवार को पेट्रोल के दाम 120.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 103.44 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. कोल्हापुर में पेट्रोल के दाम 120.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 102.84 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.


घर बैठे ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट
आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएंगे. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. उदाहरण के लिए आपको मुंबई के फ्यूल के रेट जानने हैं तो आप RSP स्पेस 108412 (मुंबई का डीलर कोड) लिखकर 92249 92249 पर भेज दें. आपको तुरंत ही एसएमएस मिलेगा जिसमें वहां के पेट्रोल और डीजल के रेट लिखे होंगे. 


ये भी पढ़े


उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश के आसार तो गर्मी और लू की चपेट में दक्षिण का इलाका, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा आज मौसम


Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली और गुरुग्राम में पड़ रही रिकॉर्डतोड़ गर्मी, इस महीने 'लू' वाले दिन ज्यादा रहने की आशंका