Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी कर दी है. हालांकि तेल की कीमत में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं महाराष्ट्र राज्य में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत आज अपरिवर्तित हैं. हालांकि महाराष्ट्र में पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर ही बेचा जा रहा है. चलिए जानते है पुणे से लेकर नासिक, मुंबई सहित राज्य के तमाम प्रमुख शहरों में आज फ्यूल के क्या रेट हैं.
महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट
- मुंबई सिटी- पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
- ग्रेटर मुंबई- पेट्रोल 110.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर
- पुणे- पेट्रोल 110.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.08 रुपये प्रति लीटर
- नासिक- पेट्रोल 110.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.17 रुपये प्रति लीटर
- नागपुर- पेट्रोल 109.71रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.53 रुपये प्रति लीटर
- कोल्हापुर- पेट्रोल 111.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.86 रुपये प्रति लीटर
- अहमदनगर- पेट्रोल 110.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.31 रुपये प्रति लीटर
- अमरावती- पेट्रोल 111.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.85 रुपये प्रति लीटर
- ठाणे- पेट्रोल 109.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.22 रुपये प्रति लीटर
घर बैठे ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट
आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएंगे. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. उदाहरण के लिए आपको मुंबई के फ्यूल के रेट जानने हैं तो आप RSP स्पेस 108412 (मुंबई का डीलर कोड) लिखकर 92249 92249 पर भेज दें. आपको तुरंत ही एसएमएस मिलेगा जिसमें वहां के पेट्रोल और डीजल के रेट लिखे होंगे.
ये भी पढ़ें
Maharashtra: बीजेपी नेता किरीट सौमेया ने दी महाराष्ट्र सरकार को चुनौति, कहा- 'मुझ पर दर्ज करें केस'