Maharashtra School Reopening: मुंबई में कोरोना काल के बाद पहले दिन स्कूल खुलने पर 44 फीसदी बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई. ये डाटा बीएमसी के शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर बताया गया है. हालांकि शहर के कुछ स्कूल तैयारी पूरी नहीं होने के कारण अभी तक नहीं खुले हैं. जबकि शहर के निजी या सरकार द्वारा संचालित स्कूल खोल दिए गए. 


क्या है आंकड़ा
मुंबई में सोमवार को पहले दिन शहर के 4,043 स्कूलों में से 3,850 स्कूल खोले गए हैं. इन स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक 16,35,370 बच्चे पढ़ते हैं. जिसमें से सोमवार को 7,20,092 बच्चे स्कूलों में पहुंचे. ये डाटा प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च विद्यालयों के नोडल विभाग द्वारा बीएमसी और शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने जारी किया है. हालांकि उम्मीद जाताई जा रही है कि अगर आगे भी स्कूल खुले रहते हैं तो जल्द ही ये आंकड़ा 50 फीसदी को पार करेगा. माना जा रहा है कि अभिभावक अभी हालात को देखते हुए बच्चों को स्कूल भेंजना शुरु करेंगे. सायन में डीएस हाई स्कूल ट्रस्टी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रधान ने बताया कि हमें विश्वास है कि बुधवार से बच्चों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि कुछ लोग शहर के बाहर चले गए हैं. 


बच्चों की बदलेगी सोच
कर्ला स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक जयवंत कुलकर्णी ने टाइम्स आफ इंडिया के साथ बातचित में कहा कि कुछ बच्चों ने ऑनलाइन क्लास में अलग स्थिति उत्पन्न की है. वहीं कुछ बच्चे जो ये सोच रहे थे कि परीक्षा नहीं होगी वे अब पढ़ाई को गंभीरता से ले रहे हैं. अब जब स्कूल खोल दिए गए हैं तो उन्हें भी लगने लगा है कि अब परीक्षा जरुर होगी. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने 24 जनवरी यानि सोमवार से स्कूल खोलने का फैसला किया था. इसके के अंतर्गत मुंबई में सोमवार से स्कूल खोले गए. जिसका आंकड़ा बीएमसी के शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया. 


ये भी पढ़ें-


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में आई भारी गिरावट, यहां जानें ताजा आंकड़े


Maharashtra News: डेटिंग ऐप से महिला ने की व्यक्ति से दोस्ती, फिर दोस्तों के साथ बंधक बना वसूली छः लाख से अधिक की फिरौती