Mumbai Weather: भीषण गर्मी से तप रही है मुंबई, अप्रैल महीने में टूटा एक दशक पुराना ये रिकॉर्ड
महाराष्ट्र के तमाम शहर तेज गर्मी से तप रहे हैं. वहीं मुंबई में शुक्रवार की सुबह एक दशक में अप्रैल महीने की सबसे गर्म सुबह दर्ज की गई.
Mumbai Weather: देश के तमाम राज्यों की तरह इस समय महाराष्ट्र भी भीषण गर्मी की चपेट में है. वहीं मुंबई में एक दशक में शुक्रवार की सुबह अप्रैल की सबसे गर्म सुबह रही. इस दौरान न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से तीन डिग्री अधिक) दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 25.8 डिग्री सेल्सियस था.
हालांकि, दिन के दौरान कुछ राहत मिली, क्योंकि सांताक्रूज में अधिकतम तापमान शुक्रवार को 34.7 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से एक डिग्री अधिक) दर्ज किया गया जबकि गुरुवार को तापमा 37 डिग्री रहा. इसी के साथ बता दें कि मुंबई में शनिवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मुंबई आईएमडी का क्या कहना है?
वहीं मुंबई में आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख जयंत सरकार ने कहा, “मुंबई के उत्तर और उत्तर-पश्चिम और कोंकण क्षेत्र की ओर चल रही गर्मी की लहर की स्थिति शहर में तापमान में वृद्धि के लिए जिम्मेदार है, लेकिन पूर्वानुमान बताते हैं कि मुंबई को सप्ताहांत में कुछ राहत मिलेगी. शुक्रवार की शाम तक ही गर्मी की तीव्रता में कमी आई है. हमें उम्मीद है कि यह सप्ताहांत में भी जारी रहेगा और तापमान में और गिरावट आ सकती है. तटीय महाराष्ट्र के लिए कोई हीटवेव चेतावनी नहीं है, ”
मुंबई में अगले हफ्ते कितना रह सकता है अधिकतम तापमान
मुंबई के लिए आईएमडी के सात दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, सप्ताहांत में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो 5 मई तक गिरकर लगभग 25 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. जयंत सरकार ने कहा, “अगले हफ्ते अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
Maharashtra News: संजय राउत ने की सीएम योगी की तारीफ, हिंदू राजनीति का जिक्र कर कही यह बड़ी बात
Loudspeaker Row: राज ठाकरे को मिला VHP और बजरंग दल का साथ, 3 मई को महाआरती करके बजाएंगे लाउडस्पीकर