Maharashtra: हत्या के आरोपी ने किया हमला, पुलिसकर्मी ने बचाव में चलाई गोली, जानें फिर क्या हुआ
Latur News: हत्या (Murder) के एक आरोपी ने पुलिस निरीक्षक पर उस समय हमला कर दिया, जब वो उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा था. हमले से बचने के लिए पुलिस निरीक्षक ने अपने बचाव में गोली चलाई.
Maharashtra Murder Accused Attack Policeman: महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर (Latur) शहर में पिछले कुछ महीनों से फरार चल रहे हत्या (Murder) के एक आरोपी ने पुलिस निरीक्षक पर उस समय हमला कर दिया, जब वो उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस निरीक्षक ने अपने बचाव में गोली चलाई, जिसके कारण आरोपी घायल हो गया. अधिकारी के मुताबिक, ये घटना बुधवार देर रात शहर के श्रीनगर इलाके में हुई. घायल आरोपी और पुलिस निरीक्षक, दोनों को ही एक स्थानीय सरकारी अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है.
फरार हो गया था बदमाश
लातूर के पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने कहा कि, ''जिले के चाकुर और अहमदपुर पुलिस थानों में नारायण तुकाराम इरबतनवाड़ नाम के आरोपी के खिलाफ हत्या के 2 मामले दर्ज किए गए थे. इससे पहले, उसे इन मामलों के संबंध में पूछताछ के लिए पकड़ा गया था, लेकिन मार्च में वो चाकुर पुलिस थाने से भाग गया था. उसके बाद से वो फरार चल रहा था.''
पुलिस को मिली सूचना
पिंगले के अनुसार, पुलिस ने तुकाराम की तलाश शुरू की थी और बुधवार को सूचना मिली थी कि वो लातूर शहर के श्रीनगर इलाके में मौजूद है. उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक बालाजी मोहिते ने जाल बिछाकर तुकाराम को पकड़ लिया, लेकिन आरोपी ने मोहिते के साथ मारपीट की और गला घोंटकर उन्हें मारने की कोशिश की. पिंगले के मुताबिक, तुकाराम के हमले में मोहिते घायल हो गए, लेकिन उन्होंने अपनी पिस्तौल निकाली और आत्मरक्षा में गोली चला दी. उन्होंने बताया कि आरोपी तुकाराम के कमर में गोली लगी है.
ये भी पढ़ें:
Mumbai News: पति ने बच्चे के जन्म पर ही उठा दिए सवाल, महिला ने नवजात को होटल के डस्टबिन में छोड़ा