Maharashtra News: महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक गांव में बीजेपी के पूर्व विधान पार्षद (एमएलसी) के बंद बंगले के पीछे महिला का आंशिक रूप से दबा हुआ क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि पूर्व एमएलसी कांता नलवाडे के परिवार के सदस्यों को बंगले के परिसर की सफाई के दौरान शव मिला. परिवार के सदस्य कभी-कभार ही इस बंगले में रहने के लिए आते हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “बंगले के पिछले हिस्से में एक महिला का आंशिक रूप से दबा हुआ क्षत-विक्षत शव मिला है. परिवार के सदस्य जब शुक्रवार को सफाई करने के लिए वहां पहुंचे तो उन्हें यह शव दिखाई दिया.”


तुरंत पुलिस को किया गया सूचित
उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी. शव की पहचान की जा रही है. सतारा जिले के पुलिस अधीक्षक समीर शेख ने कहा, “हमने बंगला परिसर से एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. हम इस मामले की सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, “जल्द की शव की पहचान कर ली जाएगी. मामले की जांच जारी है.”


पुणे में सड़क हादसा
इचलकरंजी के छात्रों की बस बारामती तालुका में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसा सुबह तड़के हुआ. इस हादसे में घायल छात्रों का इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इचलकरंजी में आठवीं से दसवीं कक्षा की छात्राओं ने शिर्डी-औरंगाबाद की यात्रा की थी. शिरडी से इचलकरंजी लौटते समय बस पहुनेवाड़ी में पुल से गिर गई. माना जा रहा है कि इस हादसे में 24 लड़कियां मामूली रूप से घायल हो गईं और 3 लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. यात्रा में 48 लड़कियों, पांच शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन सागर क्लास के बाहर जमा हो गए. जबकि इचलकरंजी छात्रों के माता-पिता बारामती के लिए रवाना हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Maharashtra Airport: महाराष्ट्र के इन एयरपोर्ट पर 24 दिसंबर से जांचे गए सैंपल में अब तक कितनों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जानें आकड़ें