Maharashtra MVA Seat Sharing: महाराष्ट्र में मंगलवार (29 अक्टबूर) को नामांकन का आखिरी दिन था और दोपहर तक उम्मीदवार ही फाइनल हो रहे थे. कई उम्मीदवारों ने पहले से पूरी तैयारी करके रखी थी, तो कई ने भागते-दौड़ते हुए पर्चे दाखिल किये. लेटलतीफी दोनों गठबंधनों में थी.
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 7,995 उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग के पास 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं.
वहीं दोनों गठबंधनों की जो पिक्चर सामने आई है उसमें महायुति की 288 सीटों में से 148 पर बीजेपी, 80 पर शिवसेना शिंदे और 53 सीटों पर एनसीपी अजित पवार के उम्मीदवार हैं. 6 सीटों पर अन्य दल हैं और 1 सीट MNS के लिये छोड़ी गई है.
वहीं महाविकास अघाड़ी की 288 सीटों पर 102 पर कांग्रेस, 96 पर उद्धव शिवसेना और 86 सीटों पर शरद पवार की एनसीपी के उम्मीदवार हैं. 4 सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवार हैं.
लेकिन आखिरी वक्त तक टिकट फाइनल ना कर पाने पर अब दोनों गठबंधन कई सीटों पर फ्रैंडली फाइट में भी पड़ गये हैं. दोनों ओर ये स्थिति है जहां किसी सीट पर गठबंधन के दो-दो उम्मीदवार होंगे.
महाविकास अघाड़ी में फ्रैंडली फाइट वाली सबसे ज्यादा सीटें हैं-
पंढरपुर में कांग्रेस के भागीरथ भालके के सामने NCP (शरद) के अनिल सावंत भी मैदान में हैं.
मानखुर्द शिवाजी नगर में समाजवादी पार्टी के अबू आजमी के सामने शिवसेना (उद्धव) ने भी राजेंद्र वाघमारे को उतारा है.
सोलापुर साउथ में कांग्रेस के दिलीप माने के सामने भी शिवसेना (उद्धव) ने अमर पाटिल को टिकट दिया है.
दिग्रस में कांग्रेस के माणिकराव ठाकरे के सामने भी शिवसेना (उद्धव)के उम्मीदवार पवन जायसवाल हैं.
सांगोला में PWP के बाबासाहेब देशमुख के सामने भी शिवसेना (उद्धव) ने दीपक आबा सालुंखे को टिकट दिया है.
परांडा में शिवसेना (उद्धव) के रणजीत पाटिल के सामने NCP (शरद) ने राहुल मोटे को उतारा है.
मिरज में शिवसेना (उद्धव) के तानाजी सातपुते के सामने कांग्रेस ने मोहन वनखंडे को खड़ा किया है.
महायुति की फ्रैंडली फाइट-
अणुशक्तिनगर में NCP (अजित) ने सना मलिक को टिकट दिया है, लेकिन सामने शिवसेना (शिंदे) के अविनाश राणे भी हैं.
मानखुर्द शिवाजी नगर में नवाब मलिक को NCP (अजित) ने टिकट दे दिया है, तो मुकाबले में शिवसेना (शिंदे) के सुरेश कृष्ण पाटिल हैं.
वरुड-मोर्शी सीट पर NCP (अजित) ने देवेंद्र भुयार को टिकट दिया है, तो यहां BJP ने भी उमेश यावलकर को मैदान में उतार रखा है.
महाराष्ट्र के राजनीतिक सीन में सबसे ज्यादा सीटों पर उद्धव की शिवसेना फ्रैंडली फाइट में पड़ी हुई दिखाई दे रही है, हालांकि इंडिया अलायंस के बीच फ्रैंडली फाइट जम्मू-कश्मीर में भी हुई थी जहां तीन सीटों पर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस दोनों ने उम्मीदवार उतारे थे.
महाराष्ट्र में नामांकन पत्रों का सत्यापन और जांच 30 अक्टूबर को होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि चार नवंबर को दोपहर तीन बजे तक है.