Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में आज महा विकास अघाड़ी (MVA) के तीनों दल एक साथ बैठक करेंगे. वहीं अब ऐसी ही बैठक राज्य भर में आयोजित की जाएंगी और इसकी शुरुआत छत्रपति संभाजी नगर से हो रही है. इस 'वज्रमुठ सभा' ​​में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ( Ajit Pawar) और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) शामिल होंगे. वहीं दूसरी ओर शिंदे गुट की बीजेपी और शिवसेना की ओर से सावरकर गौरव यात्रा का आयोजन किया गया है. ऐसे में छत्रपति संभाजीनगर में सियासी हलचल शुरू होते नजर आ रही है.    


दरअसल, ठाकरे परिवार की परंपरा बैठक छत्रपति संभाजीनगर के मराठवाड़ा संस्कृति मंडल मैदान में आज (2 अप्रैल) को हो रही है. यह बैठक शाम करीब 5 बजे शुरू होगी, जिसके लिए दोपहर दो बजे से कार्यकर्ताओं और अधिकारियों का आना शुरू हो जाएगा. वहीं पुलसि ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शहर में ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है. वहीं इस बैठक को लेकर महाविकास अघाड़ी ने भी जोरशोर से तैयारियां की हैं. जानकारी के अनुसार इस बैठक से महाविकास अघाड़ी के नेता शिंदे-फडणवीस सरकार पर हमला बोल सकते हैं.


बीजेपी-शिंदे गुट की सावरकर गौरव यात्रा भी आज


एक ओर जहां महाविकास अघाड़ी की छत्रपति संभाजीनगर शहर में जनसभा होने वाली है. वहीं दूसरी ओर शिंदे गुट की भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना शहर में सावरकर गौरव यात्रा निकालेंगे. यात्रा स्वतंत्रवीर सावरकर चौक समथरगढ़, महात्मा फुले चौक वाया निराला बाजार, औरंगपुरा वाया गुलमंडी, उत्तम मिठाई भंडार भाटी बाजार, पंडरीबा, अप्पाहलवाई मिठाई संस्थान गणपति मंदिर से शुरू होगी. संभावना जताई जा रही है कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेंगे. 


आज इन मार्गों पर जानें से बचें  



  • महात्मा फुले चौक वाया मिलकॉर्नर से खडकेश्वर टी दोपहर 1 बजे से 11 बजे के बीच न जाएं. 

  • अति से खडकेश्वर टी पॉइंट पर न जाए. 

  • जुबली पार्क से मराठवाड़ा संस्कृत मंडल मैदान तक जाने वाली सड़क पर न जाएं.

  • आशा ऑप्टिकल से मराठवाड़ा संस्कृत मंडल मैदान तक जाने वाली सड़क पर न जाएं. 



Maharashtra Politics: अडाणी मामले पर कांग्रेस और NCP के रास्ते अलग? JPC की मांग पर शरद पवार ने अब कही ये बात