Maharashtra Day: महाराष्ट्र दिवस के मौके पर मुंबई में महाविकास अघाड़ी (MVA) की रैली हुई. इसमें पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत, एनसीपी नेता अजित पवार, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे, पूर्व मंत्री मिलिंद देवड़ा सहित कई नेता शामिल हुए. मंच पर संजय राउत ने अजित पवार की तरफ इशारा किया और अपने अंदाज में ही बयान दिया. 


'दादा बोलेंगे, दादा जीतेंगे'


अजित पवार की तरफ इशारा करते हुए संजय राउत ने कहा, "सुबह से एक ही सवाल किया जा रहा था कि अजित पवार सभा में शामिल होंगे? अजित पवार सभा में मौजूद हैं. इस समय आप महाराष्ट्र की राजनीति में आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. दादा बोलेंगे, दादा जीतेंगे. मै इतना ही कहूंगा कि हम सभी एक साथ हैं."


'2024 में होगी MVA की वापसी'


इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मुंबई को अलग करने की कोशिशें हो रही थीं, इसलिए वे शिवसेना को बांटना चाहते थे और उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि यहां जब तक शिवसेना होगी तो तब तक ये संभव नहीं होगा. हम आपसे डरते नहीं हैं...2024 (विधानसभा चुनाव) में एमवीए सत्ता में आएगी."


वहीं मन की बात कार्यक्रम पर उन्होंने कहा, "कल देश में एक और इवेंट हुआ. मन की बात क्या है? अभिनेता सुन रहे हैं. देश का पहला प्रधानमंत्री है जो बीते 9 सालों से मन की बात कर रहा है. कभी तो काम की बात करो." 


खारघर दुर्घटना पर बोले नाना पटोले


महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मंच से कहा, "खारघर दुर्घटना से संबंधित अभी तक कोई प्राथमिकी नहीं है. हमने इसकी विशेष जांच की मांग की. यह सरकार संवेदनहीन है, यह घटना महाराष्ट्र के इतिहास में काला धब्बा है और यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने हुआ."


शिंदे-फडणवीस सरकार कुछ दिनों का खेल- आदित्य ठाकरे


शिवसेना (यूबीटी) नेता और महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की मौजूदा एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार के कुछ दिनों का खेल बचा हुआ है और इसका गिरना तय है. 


Maharashtra Politics: 'उद्देश पूरा नहीं हो रहा', बीजेपी और सीएम शिंदे के गठबंधन पर अजित पवार का बड़ा बयान