Maharashtra MVA Seat Sharing: महाराष्ट्र में एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ रही कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी में सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल शिवसेना (UBT) सबसे अधिक 21 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
कांग्रेस 15 और शरद पवार की एनसीपी 9 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. सूत्रों ने बताया कि गठबंधन में शामिल प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) दो और राजू शेट्टी की पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं.
सीट शेयरिंग को लेकर गुरुवार (29 फरवरी) को शरद पवार के आवास पर मुंबई में तीनों दलों के नेताओं की अहम बैठक हुई. इसी में सीट शेयरिंग पर सहमित बनी है.
सूत्रों ने बताया कि जिस सीट पर जिस भी पार्टी के सांसद हैं, वो सीट उसी पार्टी के पास रहेगी. भले ही सांसद ने पार्टी बदल ली हो. सीट पर अंतिम मुहर के लिए अब दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक होगी, जिसमें फिर से उम्मीदवारों पर चर्चा होगी. इस बैठक में नामों पर मुहर लगाई जाएगी.
इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी तीनों दलों की बैठकें हुई.
'प्रतिभा सिंह को सम्मान चाहिए तो BJP में आएं', abp न्यूज़ से बोले जयराम ठाकुर