Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर तस्वीर साफ होने के बाद अब किस सीट पर कौन लड़ेगा इसे लेकर एक लिस्ट सामने आई है. महाविकास आघाड़ी (MVA) के घटक दलों के बीच लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर कुछ इस तरह का गणित बन सकता है.
कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?
शिवसेना (UBT), एनसीपी शरद पवार गुट और कांग्रेस 20-18-10 के फॉर्मूला पर चुनाव लड़ सकती है. शिवसेना- 20 (2 या 3 सीट सहियोगी दलों को देने की तैयारी), कांग्रेस को 18 सीट मिल सकती है, शरद पवार गुट को 10 सीटें दी जा सकती है.
वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ आने पर अकोला की जगह छोड़ने के साथ-साथ अन्य 1 सीट VBA को देने की तैयारी है. राजू शेट्टी के स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के लिए एक सीट छोड़ने की तैयारी है. उद्धव अपने कोटे से 3 सीट देने को तैयार है.
मुंबई उद्धव ठाकरे गुट की ओर से 4 सीटों पर लड़ने की तैयारी है. मुंबई में उद्धव ठाकरे गुट जिन 4 सीटों पर चुनाव लड़ सकता है उनमें दक्षिण मुंबई, दक्षिण मध्य मुंबई, उत्तर पश्चिम मुंबई सीट शामिल है, और अगर वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ गठबंधन होता है तो मुंबई कि एक सीट उन्हें भी दिया जा सकती है. मुंबई की बाकी बची दो सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी.
उत्तर मुंबई सीट के लिए कांग्रेस- NCP उत्सुक नहीं है. इस पर भी शिवसेना (UBT) की तैयारी है. कोल्हापूर अभी शिवसेना UBT के पास है, लेकिन छत्रपति शाहू महाराज के लिए कांग्रेस की सीट चाहिए. कोल्हापुर के लिए शिवसेना यूबीटी के साथ चर्चा है. शिवसेना को कोल्हापुर के बदले सांगली सीट चाहिए. हातकणंगले सीट पर स्वाभिमानी किसान संघ के राजू शेट्टी का समर्थन है.
शिवसेना (UBT) इन सीटों पर लड़ सकती है चुनाव. इसमें रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, रायगड, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, पालघर, नाशिक, शिर्डी, जलगाव, मावल, धाराशीव परभणी, संभाजीनगर, रामटेक, बुलडाणा, हिंगोली और यवतमाल का नाम शामिल है.
कांग्रेस नागपूर, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपूर, गडचिरोली, अमरावती और अकोला (VBA के लिए छोड़ने के लिए तैयार) लातूर, नांदेड, जालना, धुले, नंदूरबार, पुणे, सोलापूर, सांगली और भिवंडी) इस बीच बाल्या मामा की उम्मीदवारी की भी चर्चा है. उत्तर मध्य में शरद पवार गुट की एनसीपी लोकसभा की जिन सीटों पर चुनाव लड़ सकता है वो है बारामती, शिरूर, बीड, दिंडोरी, रावेर, नगर, माढा, सातारा और वर्धा.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का पीएम मोदी पर तंज, बोले- 'जब वे शपथ लेते हैं तभी से...'