Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर महाविकास अघाड़ी के अंदर पेंच फंसा हुआ है. एमवीए में बैठक पर बैठक हो रही है लेकिन सीट बंटवारे पर सहमती नहीं बन पा रही है. लेकिन पार्टी के तरफ से कहा तो ये जा रहा है कि ज्यादातर सीटों पर सहमती बन गई है बस कुछ सीटों को लेकर गाड़ी अटकी हुई है. ऐसे में आज एक और बैठक बुलाई गई है.
महाराष्ट्र में बीजेपी की ओर से पहली लिस्ट की घोषणा के बाद अब महा विकास अघाड़ी ने भी सीटों के बंटवारे के लिए आज बैठक बुलाई गई है. महाविकास अघाड़ी की सीटों के बंटवारे को लेकर मुंबई में बैठक बुलाई गई है और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.
क्या शामिल होंगे प्रकाश आंबेडकर?
इस बैठक में सीट आवंटन पर अहम फैसला होने की संभावना है. इस बीच इस बैठक में वंचित बहुजन अघाड़ी को आमंत्रित नहीं किया गया. पहले ये तीनों दल वंचित द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और उसके बाद वंचित बहुजन अघाड़ी से चर्चा करेंगे. यह बैठक कल मुंबई के होटल ट्राइडेंट में होगी और इस बैठक में शिवसेना ठाकरे गुट से संजय राउत मौजूद रहेंगे.
VBA के प्रस्ताव पर बनेगी बात?
कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण समेत केसी वेणुगोपाल के भी मौजूद रहने की उम्मीद है. बैठक में एनसीपी शरद पवार गुट से जयंत पाटिल मौजूद रहेंगे. जिन सीटों पर तीनों पार्टियां जोर लगा रही हैं. इस संबंध में बैठक में दोबारा चर्चा होने की संभावना है. इस बीच, वंचित बहुजन अघाड़ी के लिए कितनी सीटें छोड़ी जानी चाहिए, इस पर महाविकास अघाड़ी में मतभेद हैं. भाजपा की तरफ से 20 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, कम से कम महाविकास अघाड़ी इन निर्वाचन क्षेत्रों में अपने 20 उम्मीदवारों का फैसला कर सकती है.