Maharashtra Nagar Nigam Chunav: शिवसेना-यूबीटी के राज्ससभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बीएमसी चुनाव हम अकेले अपने दम पर लडेंगे. मुंबई, ठाणे, पुणे और नागपुर हर जगह हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं मिल रहे हैं, इसलिए वे अवसर पाने के लिए खुद संघर्ष करेंगे. हमें एक बार इसका प्रयास करना होगा.
दरअसल, पार्टी नेताओं और जमीनी कार्यकर्ताओं का यह मानना है कि शिवसेना यूबीटी को अपनी पहचान बनाए रखने और अपनी ताकत कायम रखने के लिए एमवीए खासकर कांग्रेस से अलग होकर स्वतंत्र रूप से बीएमसी चुनाव लड़ना चाहिए. पिछले एक महीने से उद्धव ठाकरे मुंबई में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे की विस्तृत समीक्षा कर रहे हैं.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के बीच टकराव!
उन्होंने पार्टी की तैयारियों का आकलन करने के लिए शाखा प्रमुखों, उप-मंडल नेताओं और विधानसभा आयोजकों के साथ कई बैठकें की हैं. कई लोगों का मानना है कि विधानसभा चुनावों के दौरान सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के बीच टकराव ने कड़वाहट पैदा कर दी थी. इससे कार्यकर्ताओं ने अलग-थलग दृष्टिकोण अपनाने की वकालत की.
उद्धव ठाकरे की कठोर समीक्षा में मतदाताओं की भावनाओं और पार्टी की ताकत का वार्डवार विश्लेषण शामिल है. मातोश्री में आयोजित बैठकों से पता चला है कि स्थानीय नेताओं ने स्वतंत्र रूप से लड़ने के लिए जोरदार दबाव बनाया है. उनका तर्क है कि गठबंधन से शिवसेना की मूल पहचान कमजोर होने का खतरा है, जो दशकों से मुंबई के राजनीतिक परिदृश्य का पर्याय रही है.
बता दें मुंबई के नगर निकाय के लिए लड़ाई तेज होती जा रही है, सभी प्रमुख दल इस चुनाव के लिए कमर कस रहे हैं. माना जा रहा है कि पार्टियां इसे अपने साख के बचाने के सवाल से जोड़ रही है.