Maharashtra Nagar Panchayat Election: महाराष्ट्र में नगर पंचायत प्रमुख चुनाव में आरक्षित किए गए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 30 पद
महाराष्ट्र में नगर पंचायत प्रमुख के 139 में करीब 30 पद अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगे. सामान्य श्रेणी में 55 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
Maharashtra Nagar Panchayat Election: महाराष्ट्र में नगर पंचायत प्रमुख के 139 में करीब 30 पद अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगे. राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की.इन 139 नगर पंचायतों (छोटे शहरों के नगर निकाय) के लिए हाल में चुनाव संपन्न हुए थे.सरकार ने एक बयान में कहा कि इनमें 109 नगर निकाय सामान्य श्रेणी से अपने प्रमुख का चयन कर सकते हैं, जबकि 17 और 13 निकायों के प्रमुख क्रमशः एससी और एसटी श्रेणियों से चुने जाएंगे.सामान्य श्रेणी में 55 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
पंचायत चुनाव में बीजेपी को मिली थी बड़ी कामयाबी
दरअसल बीते दिनों महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली थी और भारतीय जनता पार्टी ने नगर पंचायत चुनाव में पहला स्थान बरकरार रखा था. पार्टी ने पंचायत चुनाव की कुल 1,791 सीटों में से 419 पर विजय हासिल की है. राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राकंपा को 381 और कांग्रेस को 344 सीटों पर जीत मिली है. शिवसेना, 296 सीटों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने 239 सीटों पर जीत दर्ज की है. बाकी सीटें सीपीएम, बसपा और स्थानीय दलों के खातों में गए हैं.
जिला परिषद में भी बीजेपी ने जमाया है कब्जा
भंडारा और गोंदिया दोनों जिलों की 105 जिला परिषद सीटों में से बीजेपी को 38 सीटें मिली हैं, कांग्रेस को 34 और राकांपा को 21 सीटों पर जीत हासिल हुई. इसी प्रकार, पंचायत समिति की 210 सीटों में से बीजेपी ने 93 हासिल किया है, कांग्रेस ने 53 और राकांपा ने 36 सीटों पर कब्जा जमाया है.
यह भी पढ़ें-
मुंबई वनडे में दिखा था Rohit Sharma का हिटमैन अवतार, Team India से 224 रनों से हारी थी West Indies