Maharashtra Nagar Panchayat Election Results: शिवसेना-NCP को बढ़त, बीजेपी को मिली 25 सीटों पर जीत
महाराष्ट्र नगर पंचायत चुनावों के नतीजे आज आने हैं जिन्हें लेकर वोटो की गिनती जारी है. मंगलवार को 93 नगर पंचायत की 336 सीटों पर मतदान हुए थे.
Maharashtra Nagar Panchayat Election Results : महाराष्ट्र नगर पंचायत चुनावों के नतीजे आज आने हैं जिन्हें लेकर वोटो की गिनती जारी है. मंगलवार को 93 नगर पंचायत की 336 सीटों पर मतदान हुए थे, जिनके नतीजे आज आने हैं. इन सीटों पर चुनाव सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कराए गए. अभी तक के नतीजों के मुताबिक एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस ने अब तक 57 नगर पंचायतों पर जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी ने 25 नगर पंचायतों पर जीत हासिल किया वहीं अन्य की झोली में 13 नगर पंचायते गई हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा लागू ओबीसी आरक्षण को रद्द कर दिया था जिसके बाद ये चुनाव कराए गए. मंगलवार को मर्बाद, थाने की शाहपुर नदर पंचायत और खालापुर, ताला, मंगांव, म्हास्ला, पोलापुर सहित कुल 93 नगर पंचायतों की 336 सीटों पर मतदान हुए. इन सीटों पर लगभग 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
राज्य चुनाव आयोग ओबीसी द्वारा आरक्षण रद्द करने के कारण 106 में से केवल 11 नगर पंचायतों के लिए 21 दिसंबर को चुनाव करावा पाया था.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य चुनाव आयोग ने ओबीसी सीटों के लिए एक नई अधिसूचना जारी की थी जिसे सामान्य बना दिया गया था. इन्हीं पर कल मतदान हुआ था.
अब तक के नतीजे
-
कुंडल की 8 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. वहीं, शिवसेना के हाथ 7 सीटें लगी. कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली.
- लातूर जिले की चार नगर पंचायत और नांदेड़ की तीन नगर पंचायत के चुनाव के बुधवार को जारी किये गए नतीजे में कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया है.
-
अहमदनगर नगर पंचायत की कुल 27 सीटों में से बीजेपी ने 12 , एनसीपी ने 2, शिवसेना ने दो और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की.
-
सतारा में शिवसेना ने अपनी दमदार जीत हासिल की है. कोरेगांव नगर पंचायत की 17 सीटों में से शिवसेना ने 13 सीटों व एनसीपी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की.