Maharashtra Nagar Panchayat Results: महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है. राज्य में बृहस्पतिवार को गढ़चिरौली जिले के नतीजे सामने आने के बाद, भारतीय जनता पार्टी ने नगर पंचायत चुनाव में पहला स्थान बरकरार रखा है. पार्टी ने पंचायत चुनाव की कुल 1,791 सीटों में से 419 पर विजय हासिल की है.


किसके खाते में कितनी सीटें
राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राकंपा को 381 और कांग्रेस को 344 सीटों पर जीत मिली है. शिवसेना, 296 सीटों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने 239 सीटों पर जीत दर्ज की है. बाकी सीटें सीपीएम, बसपा और स्थानीय दलों के खातों में गई हैं. भंडारा और गोंदिया जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव साथ में हुए थे जिसके नतीजे बृहस्पतिवार को घोषित किये गए.


भंडारा गोंदिया में बीजेपी को 38
भंडारा और गोंदिया दोनों जिलों की 105 जिला परिषद सीटों में से बीजेपी को 38 सीटें मिली हैं, कांग्रेस को 34 और राकांपा को 21 सीटों पर जीत हासिल हुई. इसी प्रकार, पंचायत समिति की 210 सीटों में से बीजेपी ने 93 हासिल किया है, कांग्रेस ने 53 और राकांपा ने 36 सीटों पर कब्जा जमाया.


ये भी पढ़ें:


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े, जानिए यहां


Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर में आयी ये राहत की खबर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीनेशन, संक्रमित, मौत और एक्टिव केस पर कही ये बात