मुंबई की AC लोकल ट्रेन के महिला कोच में घुसा निर्वस्त्र शख्स, घाटकोपर स्टेशन पर मचा हड़कंप
Mumbai News: रेलवे अधिकारियों का कहना है कि व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर था और गलती से ट्रेन में चढ़ गया था. जीआरपी ने उसे तुरंत पकड़ लिया और कपड़े पहनाकर स्टेशन के बाहर छोड़ दिया.
Mumbai Latest News: मध्य रेलवे की एसी लोकल ट्रेन के महिला कोच में उस समय हड़कंप मच गया, जब सोमवार की शाम को एक शख्स बिना कपड़ों के अचानक डिब्बे में घुस गया. महिलाओं ने उस व्यक्ति को देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया और अगली बोगी में मौजूद टीसी को बुलाया. टीसी ने अगले स्टेशन पर उस शख्स को ट्रेन से बाहर निकाला. यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से कल्याण जा रही थी.
दरअसल, घाटकोपर स्टेशन पर सोमवार (16 दिसंबर) की शाम लगभग 4.11 बजे जब ट्रेन रुकी, तो यहां एक निर्वस्त्र शख्स कथित तौर पर ट्रेन के लेडीज कंपार्टमेंट में चढ़ गया. ट्रेन में मौजूद महिलाएं उसे देखकर हैरान हो गई और कई महिलाएं चिल्लाने लगीं और उसे निकलने को कहा. महिलाओं के लिए चिल्लाने के बावजूद वह व्यक्ति ट्रेन से बाहर नहीं निकला.
व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार
बोगी में इतना हड़कंप मच गया कि महिलाओं की आवाज सुनकर मोटरमैन ने ट्रेन रोक दी. इसके बाद अगली बोगी में मौजूद टीसी को बुलाया गया फिर टीसी ने आखिरकार अगले स्टेशन पर उस व्यक्ति ट्रेन से नीचे उतारा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर था और गलती से ट्रेन में चढ़ गया था. जीआरपी ने उसे तुरंत पकड़ लिया और कपड़े पहनाकर स्टेशन के बाहर छोड़ दिया.
वीडियो वायरल
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें महिलाएं निर्वस्त्र खड़े व्यक्ति से ट्रेन से उतरने के लिए कह रही हैं. वीडियो में "नीचे उतरो" की बात लगातार सुनाई दे रही है, जिसमें व्यक्ति दरवाजे के पास खड़ा दिखाई दे रहा है. वीडियो में रेलवे का एक कर्मचारी व्यक्ति को धक्का देकर बाहर निकालता हुआ भी दिखाई दे रहा है.