INDIA Aliance: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है. पटोले ने कहा, "कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'इंडिया' गठबंधन की बैठक बुलाई है. आज 'इंडिया' गठबंधन के सभी नेता मिलेंगे. कल मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा की थी कि राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए. यह आम आदमी की भी भावना है कि राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए. मुझे नहीं पता कि इस पर चर्चा होगी या नहीं. 'इंडिया' गठबंधन 300 से अधिक लोकसभा सीटें जीतेगा."


महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को कितनी सीटें?
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले विश्वास जताया है कि "महाराष्ट्र में एमवीए (MVA) को 48 सीटों में से 40 सीटें मिलेगी." पटोले ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस से ज्यादा सीटें जीतेगी क्योंकि वह ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. 


पटोले ने दावा किया कि "लोगों को लगने लगा है कि राहुल गांधी जिन्होंने पूरे देश का दौरा किया है वो नायक हैं जो बदलाव ला सकते हैं. महाराष्ट्र में भी एमवीए उम्मीदवारों को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. कांग्रेस 14 से 15 सीटें जीत रही है." महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा है.


महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का दावा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी जीत का दावा किया है. सीएम शिंदे ने भविष्यवाणी की कि बीजेपी-एनडीए 400 से अधिक सीटें जीतेगी, जबकि मौजूदा लोकसभा चुनावों में उनके प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे का पूरी तरह सफाया हो जाएगा.


यहां बता दें, महाराष्ट्र में इसबार का लोकसभा चुनाव दिलचस्प रहा. पहली बारदो गुटों में बंटी एनसीपी और शिवसेना ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव प्रचार किया और एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवारों को खड़ा किया. अब देश में किसकी सरकार बनती है ये तो 4 जून को ही पता चलेगा.


ये भी पढ़ें: Pune Porsche Accident: 'मैंने कॉल किया था और...', MLA सुनील टिंगरे पर लगे आरोपों पर क्या कुछ बोले अजित पवार?