Lumpy Virus: महाराष्ट्र में बढ़ने लगा लंपी वायरस का खतरा, प्रशासन ने नांदेड़ में पशु बाजार पर लगाई रोक
Maharashtra News: महाराष्ट्र में लंपी वायरस (Lumpy Virus) के खतरे को देखते हुए नांदेड़ (Nanded) जिला प्रशासन ने पशु बाजार लगाने पर रोक लगा दी है.
![Lumpy Virus: महाराष्ट्र में बढ़ने लगा लंपी वायरस का खतरा, प्रशासन ने नांदेड़ में पशु बाजार पर लगाई रोक Maharashtra Nanded DM Banned cattle fair and market due to Lumpy Virus Lumpy Virus: महाराष्ट्र में बढ़ने लगा लंपी वायरस का खतरा, प्रशासन ने नांदेड़ में पशु बाजार पर लगाई रोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/13/7f10f341dbe605426dbfd0f399c07e721663092261937129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nanded Cattle Fair: महाराष्ट्र में मवेशियों (Cattle) में फैल रहे लंपी वायरस (Lumpy Virus) का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इसे देखते हुए महाराष्ट्र के नांदेड़ (Nanded) जिला प्रशासन ने पशु बाजार लगाने पर रोक लगा दी. नांदेड़ के जिलाधिकारी खुशाल सिंह परदेशी ने अगले आदेशों तक मवेशियों को आपस में एक दूसरे के साथ मिलाने पर भी पाबंदी लगा दी. जिले में मवेशियों की दौड़ भी नहीं की जा सकती है. एक अधिकारी ने कहा कि अन्य उपायों के तहत मवेशियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं ले जाया जा सकता है तथा लंपी वायरस से संक्रमित जानवरों को नियमित बाजारों में नहीं लाया जा सकता है.
अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि नांदेड़ जिले में आने वाले मवेशियों को जिले की सीमा पर जांचा-परखा जाएगा. महाराष्ट्र पशुपालन विभाग ने सोमवार को कहा कि राज्य में अबतक 43 मवेशियों की इस रोग के कारण जान चली गयी है. विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को मवेशियों के टीकाकरण की गति तेज करने का निर्देश दिया है. महाराष्ट्र में फैल रहे लंपी वायरस संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र पशुपालन विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को पशुओं के टीकाकरण में तेजी लाने को कहा है.
महाराष्ट्र में लंपी वायरस से 43 पशुओं की हुई मौत
बता दें कि महाराष्ट्र के 21 जिले लंपी वायरस से संक्रमित हैं और इस वायरस से अब तक 43 पशुओं की मौत हो चुकी है. इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को राज्य के पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने और मवेशियों में लंपी वायरस के संक्रमण को रोकने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश के पशुपालन अधिकारियों को इस वायरस पर नजर रखते हुए अपने क्षेत्रों में मौजूद रहने का कहा है. बता दें कि यह वायरस राजस्थान और गुजरात में गायों में फैलना शुरू हुआ था जिसके बाद कई प्रदेशों में अब यह फैल गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)